बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज पर ध्यान दे रहे हैं। वेब सीरीज में काम करना उन्हें तो पसंद आ ही रहा है साथ में फैंस भी उन्हें वहीं पसंद कर रहे हैं। अपने एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया कि वे अपने पापा धर्मेंद्र (Dharmendra) से कितना प्यार करते हैं।सनी देओल हों या बॉबी देओल अपने हर इंटरव्यू में पापा का जिक्र करना नहीं भूलते हैं। एक इंटरव्यू में बॉबी को अपने बचपन के दिन याद आए जब उनके पिता काम के सिलसिले में ज्यादातर बाहर रहते थे तब वे उन्हें कितना याद करते थे।
बॉबी देओल को पापा की सताती थी याद
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉबी ने अपने पिता के साथ अपना रिश्ता बताया। बॉबी देओल के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। काफी असफलता हासिल करने के बाद वेब सीरीज आश्रम में जो सफलता उन्हें मिली वो बहुत हैरान करने वाली थी। आश्रण के दो सीजन आने के बाद बॉबी लव हॉस्टल नाम की वेब सीरीज में नजर आए. उसी के प्रमोशन के दौरान बॉबी ने HT को इंटरव्यू दिया। उस दौरान बॉबी ने बचपन की यादें ताजा कीं और बताया कि जब पैरेंट्स बूढ़े हो जाते हैं तो बच्चों की तरह नाजुक हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें बच्चों की जरूरत होती है और पापा के साथ मैं-भइया (सनी देओल) यही सब डिस्कस करते रहते हैं। बॉबी ने बचपन की यादें ताजा करते हुए कहा, ‘मैं पापा से बहुत प्यार करता हूं। बचपन में जब वे कई दिनों तक मुझे नहीं दिखते थे तब मैं उन्हें बहुत याद करता था. वे दिन-रात काम करते थे जिससे हमारे सुख-सुविधा का ध्यान रख सकें, कभी-कभी वे शूटिंग के सेट पर ही सो जाते थे।’
बचपन से सीख लेते हुए बॉबी कहते हैं, ‘मैं अपने बेटे आर्यमान और धरम के साथ काफी समय बिताता हूं। मैं अलग जनरेशन से हूं और मैं मानता हूं कि जब बच्चे जवान होते हैं तो जो समय आप उनके साथ गुजारते हैं वो बहुत अनमोल होता है. इससे आप बच्चों के और करीब आ जाते हैं।’ अगर बॉबी देओल के करियर की बात करें तो साल 1995 में बॉबी ने फिल्म बरसात से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, हाालंकि बचपन में उन्होंने कई बार अपने पिता के बचपन का रोल पर्दे पर निभाया है। 1995 के बाद बॉबी ने सोल्जर, बादल, बिच्छू, गुप्त, रेस-3, यमला पगला दीवाना, चोर मचाए शोर, हमराज, आशिक, अजनबी और प्यार हो गया जैसी सफल फिल्में दी हैं।
- Lock Upp: एकता कपूर ने कंगना रनौत के लिए कही ऐसी बात, हर कोई रह गया हैरान
- धार्मिक हिंसाओं के बीच मनोज बाजपेयी की कविता ‘भगवान और खुदा’ वायरल, इमोशनल कर देगा वीडियो