Deepika Padukone on Cannes Film Festival Jury: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर बनी. कान्स फिल्म फेस्टिवल की तरफ से कुछ समय पहले जूरी मेंबर्स की लिस्ट जारी की गई जिसमें दीपिका का नाम लिस्टेड है. 17 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल होने वाला है और इस साल विंसेन्ट लिंडन को जूरी का प्रेसिडेंट चुना गया है. दीपिका पादुकोण के लिए ये सम्मान की बात है और अब वे ना सिर्फ भारत में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भारत की फिल्मों को प्रेजेंट कर पाएंगी. दीपिका ने इस पद को बहुत ही सम्मान के साथ स्वीकार किया है.
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
दीपिका पादुकोण के साथ स्वीडेन की स्टार नूमी रपास, इरानी निर्देशक अशगर फरहादी, एक्टर जैस्मीन ट्रिंका, फ्रांस के फिल्मकार लैड्ज ली, ब्रिटिश स्टार रेबेका हॉल, नॉर्वे के फिल्ममेकर जोआशिम ट्रायर और अमेरिकन निर्देशक जेफ निकोलस को जूरी में शामिल किया गया है. दीपिका कई बार इस समारोह के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर चुकी हैं लेकिन पहली बार वे इस समारोह की जूरी टीम में शामिल हो रही हैं जो उनके लिए गर्व की बात है. दीपिका ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर देते हुए कान्स का हाथ जोड़कर धन्यवाद कहा है.
बता दें, दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें पिछली बार फिल्म गहराइयां में देखा गया जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी. इसके पहले वे रणवीर सिंह की फिल्म 83 में कैमियो करती नजर आईं और साल 2020 में दीपिका ने फिल्म छपाक में बहुत ही दमदार किरदार निभाया था जिसकी खूब सराहना हुई थी. दीपिका बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जो जल्द शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में नजर आएंगी.