Kangana Ranaut Ranbir Kapoor Controversy In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाकपन वाले बयान से हर किसी को हैरान करती रहती हैं. वे किसी पर कुछ भी बोलने से कभी पीछे नहीं हटती हैं, चाहे वो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हो या फिर देश के किसी कोने से हो. कंगना ने हर किसी के लिए अच्छा-बुरा बयान दिया है और अब हर कोई उनके स्वभाव को जान गया है. ऐसा ही कुछ साल 2019 में आई फिल्म मणिकर्णिका की सफलता की खुशी में कंगना ने एक पार्टी रखी थी. उसी के कुछ महीने पहले उन्होंने एक इंटरव्यू भी दिया था जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर को राजनीतिक मुद्दों या देश के गंभीर मसलों पर बात ना करने के लिए फटकार लगाई थी.
कंगना रनौत ने क्यों लगाई थी रणबीर कपूर को फटकार?
जब कंगना रनौत से पूछा गया कि क्या वे आगे राजनीति में कदम रखेंगी और अगर रखती हैं तो किस पार्टी के समर्थन में आएंगी. इसपर कंगना ने कहा, ‘मेरा राजनीति में आने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. बहुत से लोग सोचते हैं कि मैं राजनीति में आने के लिए हर मुद्दे पर बात करती हूं तो ये बात बिल्कुल गलत है. वहीं कुछ लोग तो इसपर बात ही नहीं करना चाहते हैं.’ इसमें जाहिर सी बात है कि कंगना ने रणबीर कपूर के बारे में कहा था. जब कंगना से पूछा गया कि वे किसके बारे में बात कर रही हैं तब कंगना ने इसपर जवाब दिया.
कंगना रनौत ने उस सवाल के जवाब में कहा, ‘कपूर खानदान के लाडले रणबीर कपूर को कहते सुना गया कि जब हमारे घर पर पानी और बिजली रेगुलर आ रहा है तो मैं राजनीति या किसी पार्टी पर कोई कमेंट क्यों करूं. ऐसा रणबीर कैसे कह सकते हैं जबकि वे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े चेहरे हैं. हम सभी को अपनी सोच बदलनी होगी.’ कंगना रनौत ने ये सभी बातें साल 2018 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था.
- अजय देवगन के खिलाफ राम गोपाल वर्मा ने दिया सुदीप किच्चा का साथ, छिड़ी बॉलीवुड और टॉलीवुड के बीच जंग
- Cannes Film Festival में दीपिका पादुकोण बनीं जूरी मेंबर, देखें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल?
अगर कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की बात करें तो उनकी फिल्म धाकड़ आने वाली है जिसका ट्रेलर आ चुका है. वहीं रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र है जो 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल रणबीर ने आलिया भट्ट के साथ शादी हाल ही में की है और खूब सुर्खियां बटोरी है.