Neetu Kapoor Breaks Down Remembering Late Rishi Kapoor: टीवी का पॉपुलर डांस रिएलिटी शो Dance Deewane Juniors इन दिनों कलर्स पर प्रसारित हो रहा है. शो में नीतू कपूर जज के रूप में नजर आती हैं और 30 अप्रैल को उनके पति ऋषि कपूर की पुण्यतिथि है. ऋषि कपूर ना सिर्फ नीतू कपूर के पति बल्कि बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर भी थे जिन्होंने 14 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू की और 60 साल की उम्र के बाद भी काम करते रहे. डांस दीवाने जूनियर्स के कंटेस्टेंट्स ने ऋषि कपूर की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें ऐसा ट्रीब्यूट दिया कि नीतू कपूर इमोशनल हो गईं. वहीं एक कंटेस्टेंट की मां ने उनके लिए दो लाइन गाईं तो नीतू कपूर रोने लगीं.
डांस दीवाने जूनियर्स में मनाई गी ऋषि कपूर की पुण्यतिथि
कलर्स ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें डांस दीवाने जूनियर्स के कंटेस्टेंट्स ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी और नीतू कपूर इससे इमोशनल हो गईं. 30 अप्रैल, 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया था जिसके बाद से किसी ने नीतू कपूर को रोते नहीं देखा मगर इस शो में बच्चों की परफॉर्मेंस से नीतू कपूर रो पड़ीं. प्रोमो का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और स्टेज पर नीतू कपूर के इमोशनल वीडियो को देख लोग भी इमोशनल हो रहे हैं. इंस्टाग्राम पर कलर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, ‘ऋषि जी की यादों के सहारे जी रहे हैं हम सब. कमेंट्स में बताएं क्या नीतू जी की तरह आप भी करते हैं उन्हें बड़ा मिस?’
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंटेस्टेंट की मां कहती हैं कि वे ऋषि कपूर की फैन रही हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक गाना गाना चाहती हैं. नीतू कपूर हां बोलती हैं तो वो महिला गाना शुरू करती हैं और इस गाने के बीच में भी नीतू कपूर अपने आंसू रोक नहीं पाती हैं. नीतू कपूर कहती हैं, ‘मैं हर रोज किसी ना किसी से मिलती हूं और रोज कोई ना कोई उनकी याद दिला देता है. सबकी स्टोरी उनके साथ है.’
नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने की थी लव मैरिज
70 के दशक में नीतू कपूर अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, शम्मी कपूर, जितेंद्र और धर्मेंद्र जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी थीं. ऋषि कपूर ने बाद में बॉलीवुड डेब्यू किया लेकिन दोनों की जोड़ी में कभी कभी, अमर अकबर एंथोनी, लव आज कल, जब तक है जान, दो दूनी चार, बेशर्म, रफू चक्कर जैसी फिल्में दीं और ये फिल्में सफल रहीं. 22 जनवरी, 1980 को दोनों ने शादी कर ली और नीतू कपूर ने फिल्मी दुनिया छोड़कर घर-परिवार संभालने लगीं. मगर शादी के बाद वे दो-तीन फिल्मों में आईं वो भी ऋषि कपूर के साथ.