How To Remove Tan From Legs In Hindi: अक्सर लोग तेज धूप से बचने के लिए अपने चेहरे और हाथों को तो कवर कर लेते हैं लेकिन पैरों पर उनका कोई ध्यान नहीं जाता. इसका नतीजा यह होता है कि तेज धूप का असर जब उनके पैरों पर पड़ता है तो पैरों पर फुटवियर के डिजाइन के tanning के निशान पड़ जाते हैं या पूरे पैर ही काले से हो जाते हैं. अब जब पैर पर यह भद्दे से काले निशान पड़ जाते हैं तो कितनी भी कोशिश कर लो, यह जिद्दी दाग छुड़ाए नहीं छूटते. इसके लिए लोग महंगी से महंगी क्रीम, नुस्खे और दूसरे ऑइनमेंट लगाते हैं फिर भी यह जिद्दी काले निशान टस से मस नहीं होते.
लेकिन परेशान मत होइए.. अगर आप भी किसी ऐसी ही समस्या या पैरों में tanning के निशान से परेशान है, तो हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने वाले हैं, जिन्हें आजमाकर आपके पैरों के कालेपन से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.(How To Remove Tan From Legs In Hindi)
- हल्दी
यह एक ऐसा मसाला है जो सभी के घरों में जरूर होता है. क्योंकि इसका इस्तेमाल दाल – सब्जी में होता है. इसके अलावा हल्दी में अनेकों औषधीय गुण भी पाए जाते हैं और यह रंग निखारने में भी कारगर है. बस आपको करना यह है कि अपने पैरों की खूबसूरत रंगत वापस लाने के लिए हल्दी को कच्चे दूध में मिलाकर पैरों पर लगाएं. फिर हल्के हाथों से पैरों की मालिश करें. कच्चा दूध भी टैनिंग कम करने में असरदार होता है. कुछ देर के लिए पैरों पर ऐसे ही हल्दी और कच्चे दूध का लेप लगा रहने दें. सूखने के बाद धो लें
- आलू का रस
आलू का रस भी रंगत को निखारने का कारगर उपाय है. इसके अलावा आलू का रस एक अच्छा ब्लीचिंग एजेंट भी है. आलू को आधा काट ले और उसे पैरों पर हल्के हाथों से कुछ देर स्क्रब करें. कुछ देर स्क्रब करने के बाद पैरों को धो लें.
- बेसन
शुद्ध बेसन में दही, आधे नींबू का रस और हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को थोड़ा पतला रखें. फिर इस पेस्ट को पैरों पर लगाकर तब तक मसाज करते रहे. जब तक यह सूखकर छूटने ना लग जाए. जब यह पूरी तरह छूट जाए तो इसके बाद पैरों को साफ पानी से वॉश कर ले.
- एलोवेरा
एलोवेरा भी खोई रंगत वापस पाने का एक बेहतरीन जरिया है. एलोवेरा जेल में बादाम के तेल की कुछ बूंदें डालकर मिक्स करें. फिर इसे अच्छी तरह से पैरों में लगाकर मसाज करें. कम से कम 20 मिनट यह पैरों पर लगा रहने दें फिर धो लें. इसे अगर आप दिन में दो बार आज़माएंगे तो कुछ ही दिनों में आपके पैरों की खोई रंगत वापस आ जाएगी.
- नींबू
आधे नींबू को काटकर नींबू को पैरों पर अच्छे से स्क्रब करें फिर कुछ देर रुके. जब तक पैर में नींबू का रस सूख ना जाए. इस प्रक्रिया को एक बार फिर से दोहराएं. जब रस पूरी तरह सूख जाए तो पैरों को साफ पानी से वॉश कर ले. इससे काफी हद तक टैनिंग फीकी पड़ने लगेगी.
- चावल
चावल को महीन पीसकर इसमें दही, हल्दी और नींबू के रस की कुछ बूंदें डालें. फिर इस पेस्ट को पैरों में लगाएं जब यह सुख जाए तब पैरों को धो लें.
- ब्रेड
यदि आप ब्रेड से बने स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं तो यह भी काफी हद तक पैरों के कालेपन और टैनिंग से छुटकारा दिला सकता है. इसके लिए ब्रेड को दही में भिगोकर रख दें. जब कुछ देर बाद ब्रेड नरम हो जाए तो उसे पैरों पर लगाइए. जब पैरों पर लगा पेस्ट सूख जाए तब गुनगुने पानी से पैरों को अच्छी तरह वॉश कर ले.
आप इनमें से जब किसी स्क्रब या पेस्ट का इस्तेमाल करें तो पैरों को धोने के बाद किसी कोल्ड क्रीम से पैरों पर मसाज जरूर करें.
- पानी की कमी से शरीर में पड़ने वाले प्रभाव और इसे दूर करने के उपाय
- त्वचा को निखार देता है संतरे के छिलके का साबुन, जानें इसे घर पर बनाने का आसान तरीका
नोट : अगर आपको कोई स्किन एलर्जी है तो इन सब घरेलू उपायों को अपनाने के पहले किसी योग्य चिकित्सक की सलाह अवश्य ले लें..