Railways introduce ‘baby berth’ to support mothers: भारतीय रेलवे द्वारा माताओं के लिए नई सौगात आई है। इस बार ट्रेन में छोटे बच्चों के साथ सफर करना आसान हो जाएगा। इसके लिए भारतीय रेलवे ने महिलाओं के लिए आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ ‘बेबी बर्थ’ यानी बच्चे की बर्थ की व्यवस्था की है। जिससे ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्या को देखते हुए बेबी बर्थ लॉन्च की गई है। लेकिन अभी जांच के तौर पर कुछ ही ट्रेनों में इसे लगाया गया है। जिसमें से एक लखनऊ मेल भी है। हालांकि रेलवे इसके लिए कोई किराया नहीं लेगा।
भारतीय रेलवे द्वारा अनोखी पहल, लॉन्च की ‘बेबी बर्थ’(Railways introduce ‘baby berth’ to support mothers)
ट्वीटर पर रेलवे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘इस सुविधा के बाद दुधमुंहे बच्चे के साथ सफर करने वाली महिलाओं को काफी राहत मिलेगी’। साथ ही रेलवे द्वारा बेबी बर्थ का फोटो भी शेयर किया गया है। जिसमें कहा है कि लखनऊ मेल के AC 3 में दो बर्थ के साथ बेबी बर्थ बनाया गया है। मदर्स डे पर इस नई पहल की शुरुआत की गई है।
- मंगोलपुरी : आप विधायक हिरासत में, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पहुंचा MCD का बुलडोजर
- तजिंदर पाल बग्गा की कस्टडी दिल्ली पुलिस को देने में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, केजरीवाल पर किया अभद्र टिप्पणी
रेलवे द्वारा कहा जा रहा है कि इस बेबी बर्थ के लिए किसी को अलग से किराया देने की भी कोई ज़रूरत नहीं है। साथ ही इस सीट का एक और फायदा यह भी है कि ये सीट फोल्ड हो सकती है। जब ज़रूरत न हो तो इसे फोल्ड करके सीट के नीचे भी किया जा सकता है।