Tata Consumer Takeover Talks With At Least Five Consumer Brands: भारत के बड़े बिजनेसमैन रतन टाटा(Ratan Tata) ने हाल ही में बिग बास्केट, 1MG और एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. इसलिए अब टाटा समूह 5 ब्रांड्स को खरीदने पर विचार कर रही है और इसके जरिए कंपनी कंज्यूमर गुड्स सेक्टर में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहती है. लगभग 100 बिलियन डॉलर के बिजनेस ग्रुप्स की फूड और बिवरेज सेग्मेंट की इकाई Tata Consumer Products अपनी पकड़ बनाना चाहता है. चलिए बताते हैं क्या है टाटा समूह का प्लान?
टाटा ग्रुप्स ने बनाया है कुछ ऐसा प्लान
Tata Consumer Products के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुनील डिसूजा के अनुसार, भविष्य में कंपनी का बहुत ज्यादा विस्तार इन-ऑर्गेनिक तरीके से करना होगा. Tetley Tea और Eight o’Clock Coffee की बिक्री करने वाली कंपनी कई अलग-अलग कंपनियों के साथ गंभीरता से बात हो रही है और जल्द ही बड़ी घोषणा हो सकती है. टाटा समूह के मुताबिक, कुछ जगहों पर वैल्यूएशन ज्यादा होता है लेकिन वृहद परिस्थितियों, लिक्विडिटी की स्थिति और दूसरी चीजों का ध्यान रखते हुए कंपनी इस बात से आश्वत है कि जो चीजें कंपनी खरीदेगी वो किफायती होगी. टाटा कंज्यूमर को इस सेग्मेंट में यूनीलिवर जैसी बड़ी कंपनी और रियांस इंडस्ट्री जैसे बड़े समूह को टक्कर मिलेगी. इनको अगले 6 महीने में ही 60 छोटी ग्राॉसरी और कंज्यूमर ब्रांड्स के अधिग्रहण की योजना बनाई जा रही है.
क्या है Starbucks की तैयारी?
भारत में कोविड-19 की बहुत सी पाबंदियां हट चुकी हैं और ऐसे में डिसूजा की तैयारी टाटा ग्रुप के पॉपुलर चेन स्टारबक्स को बढ़ाने की है. पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी ने 50 नए कैफे खोले हैं और इस तरह 26 शहरों में कंपनी के स्टोर्स की संख्या काफी बढ़ गई है और टाटा की योजना अब Starbucks के सम से कम 100 आउटलेट्स खोलना है और इसका बिजनेस बढ़ाना है.
- ज्ञानवापी मामला: इलाहाबाद HC ने 20 मई तक सुनवाई टाली, जानें क्या है वजह?
- इलाहाबाद HC ने लगाई फटकार खारिज की 22 कमरे को खोलने की याचिका।