Mehndi For Black Hair In Hindi: आजकल की डिप्रेस्ड लाइफ स्टाइल के चलते, किसी भी उम्र में बालों का सफेद होना आम बात हो गई है. जिन्हें छुपाने के लिए अक्सर मेहंदी या कलर का इस्तेमाल किया जाता है. जिन लोगों को सफेद बालों की समस्या नहीं है वह भी बालों को नरिश करने के लिए बालों में मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग बालों को खूबसूरत स्टाइल देने के लिए तरह-तरह के केमिकल युक्त कलर का इस्तेमाल करते हैं.
आज हम आपको हेयर एक्सपर्ट द्वारा बताए गए कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल मेहंदी में करके आप बालों का मनचाहा रंग पा सकते हैं.
ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने बताया कि किस तरह आप अपनी मेहंदी में कुछ हर्बस (Herbs) मिला कर और भी ज्यादा डार्क रंग ला सकते हैं.
शहनाज हुसैन भी मानती है कि मेहंदी लगाने पर बालों का रंग लाल तो हो जाता है लेकिन बालों में मेहंदी लगाने के अपने बड़े फायदे भी हैं. मेहंदी लगाने से जहां बालों में शाइनिंग आती है वहीं यह बालों के लिए एक अच्छा कंडीशनर भी साबित होती है. वहीं अगर केमिकल कलर यूज़ किया जाए तो बालों का केमिकल स्ट्रक्चर खराब होता है इसलिए कलर की तुलना में मेहंदी ज्यादा बेहतर मानी जा सकती है. अब से आप मेहंदी में अलग-अलग तरह की चीजें मिलाकर अगर बालों में लगाएंगे तो आप बालों को अपनी इच्छा अनुसार अलग-अलग तरह के कलर में रंग सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि बालों में आपको कौन सी चीज़े लगानी चाहिए जिससे आप बालों में मनचाहा रहे पा सकें.
बालों में काला रंग चाहिए तो मेहंदी में क्या मिलाए? (Mehndi For Black Hair In Hindi)
यदि आप बालों को काले रंग में रंगना चाहते हैं तो इसके लिए कत्था, लॉन्ग और नींबू का रस समेत कुछ चीजें बहुत उपयोगी साबित होगीं क्योंकि अगर आप इसे मेहंदी में मिलाते हैं तो इससे आपके हेयर में खूबसूरत ब्लैक शेड ही आएगा.
सामग्री
- 250 ग्राम मेहंदी
- 2 टेबलस्पून कत्था पाउडर
- 3-4 बूंद लॉन्ग का तेल
- कुछ बूंदे नींबू का रस
- लोहे की कढ़ाई
विधि
- लोहे की कढ़ाई में सबसे पहले (नींबू को छोड़कर) कत्था पाउडर और लॉन्ग का तेल डालें. फिर सारी सामग्री में पानी मिलाकर इसे 6-7 घंटे के लिए रख दें.
- इस पेस्ट में आप नींबू का रस तब ही मिलाए, जब आप मेहंदी लगाने वाले हो. अन्यथा नींबू का रस लोहे की कढ़ाई के साथ रिएक्शन कर जाएगा.
- अब इस पेस्ट को बालों पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें.
- कुछ समय बाद हेयर को अच्छी तरह से वॉश कर ले.
- यह उपाय काफी कारगर साबित होगा. बालों में बहुत ही गहरा कलर आएगा
बालों को डार्क ब्राउन कलर देने के लिए मेहंदी में क्या मिलाए?
अगर अब बालों में डार्क ब्राउन कलर पसंद करती हैं तो इसके लिए आप आंवला और कॉफी को मेहंदी में मिलाकर बालों में लगा सकती है. जो हेयर रूट के लिए के लिए भी काफी अच्छा साबित होता है. और साथ ही बालों में गहरा भूरा रंग भी आता है.
सामग्री
- 250 ग्राम मेहंदी
- 1 टेबलस्पून कॉफी पाउडर
- 2 टेबलस्पून आंवला पाउडर
- दो कच्चे अंडे
- उबले आंवले का पानी
- 2 टीस्पून तेल
विधि
आयुर्वेद में हमेशा से ही बताया गया है कि आंवला बालों का बहुत अच्छा दोस्त है. जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ-साथ बालों को नरिश भी करता है.
- इन सभी चीजों को मेहंदी में मिला दें.
- फिर इसमें इतना पानी मिलाए कि बालों में लगाने लायक पेस्ट बन जाए.
- अब इस पेस्ट को 7-8 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
- फिर इसे बालों में लगाकर करीब डेढ़ घंटे बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश कर ले.
आप पाएंगे कि आपके बाल खूबसूरत डार्क ब्राउन कलर के हो गए हैं.
यह भी पड़े
जेट ब्लैक कलर चाहते हैं तो मेहंदी में क्या मिलाए?
जिन लोगों को बालों में जेट ब्लैक कलर पसंद है तो उन्हें इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए.
सामग्री
- 250 ग्राम मेहंदी
- 2 टेबलस्पून इंडिगो पाउडर
- 1 टीस्पून कॉफी पाउडर
- एक अंडे की जर्दी
- चाय का पानी सामग्री को घोलने के लिए
विधि
- इन सभी सामग्री को चाय के पानी से घोलकर पेस्ट बनाएं.
- इस पेस्ट को 7-8 घंटे ऐसे ही रखा रहने दें.
- फिर इसे बालों पर लगाएं
- 2 घंटे बाद आप बालों को नॉर्मल पानी से वॉश कर ले.
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ जरूर शेयर करें.