Hardik Pandya after Gujarat Titans reach IPL 2022 final: आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) फाइनल में पहुंच गई है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कई सवालों के जवाब दिए हैं. हार्दिक पांड्या ने अपनी चोट को लेकर नाम छपने के ऊपर बोले कि हार्दिक पांड्या का नाम बिकता है. इसके आगे उन्होंने MS Dhoni को लेकर भी कुछ बातें कहीं. चलिए बताते हैं हार्दिक पांड्या ने कॉन्फ्रेंस में और क्या-क्या कहा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस हार्दिक पांड्या ने क्या-क्या बोले?
मैच खेलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब हार्दिक पांड्या से पूछा गया कि वे T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद एक भी मैच नहीं खेले हैं. इसके बाद सीधी IPL खेलने आ गए और आईपीएल 2022 के एक मैच में चोट लगने के बाद भी खेलते रहे जिससे न्यूज उनके ऊपर बनी रहे. ऐसे में हार्दिक ने जवाब दिया, ‘न्यूज के बारे में क्या कहूं, हार्दिक पांड्या का नाम बिकता है तो इसलिए मैं हंसकर निकाल देता हूं.'(Hardik Pandya ke Saath News Bikta Hai) जब हार्दिक पांड्या से पूछा गया कि आईपीएल 2022 के सबसे शांत स्वभाव वाले कप्तान की तुलना किससे है तो इसके जवाब में हार्दिक ने कहा, ‘माही भाई मेरे लिए एक अच्छे दोस्त, बड़े भाई और फैमिली की तरह हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और मैं पर्सनली उनकी तरह बनना चाहता हूं. मैंने हमेशा शांति से सोचा और ये मेरे जीवन के साथ क्रिकेट के मैदान में भी काफी कारगर रहा.’ गुजरात का फाइनल में सामने क्वालीफायर 2 की विजेता टीम से होना है.
जानकारी के लिए बता दें कि 29 मई को आईपीएल 2022 का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 8 बजे होना है. फाइनल में गुजरात टाइटन्स तो खेलेगी इनका मुकाबला किस टीम के साथ होना है ये अभी तय नहीं है. फिलहाल गुजरात टाइटन्स का आईपीएल में पहला साल है और पहली बार में ही फाइनल में पहुंचना बड़ी बात है.
- T20 सीरीज के लिए भारत के खिलाफ खेलेगी साउथ अफ्रीकी टीम, जानें किसे मिला पहला मौका?
- IPL 2022 में खेलने वाले ये तीन युवा गेंदबाज हैं विरेंद्र सहवाग की पसंद, Team India में करना चाहते हैं शामिल