Director Prakash Jha on Aashram 3: बॉलीवुड के पॉपुलर निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) अपनी सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम के तीसरे पार्ट (Aasham 3) लेकर आए हैं. 3 जून को MX Player पर रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज का इंतजार हर कोई कर रहा है. बॉबी देओल और ईशा गुप्ता स्टारर आश्रम 3 ओटीटी की सुपरहिट वेब सीरीज में साथ नजर आएंगे. पहले दो सीजन में लीड एक्टर बॉबी देओल ही नजर आए, लेकिन तीसरे में बॉबी के साथ ईशा गुप्ता भी नजर आएंगी. अब बात इसकी कि वेब सीरीज के डायरेक्टर आश्रम 3 को लाने में इतना डर क्यों रहे हैं?
क्या है प्रकाश झा का आश्रम 3 का डर?
मुंबई के जुहू फाइव स्टार होटल में आश्रम 3 की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें निर्देशक प्रकाश झा ने वेब सीरीज को लेकर कई बातें बताईं. जब निर्देशक से पूछा गया कि शूटिंग के समय जब आपके ऊपर हमला हुआ और सेट पर तोड़-फोड़ हुई तो आपको डर नहीं लगा था? तब डायरेक्टर ने कहा, ‘आश्रम में ऐसा कुछ नहीं है जो किसी की भावना को ठेस पहुंचाए. कोई कुछ भी कर सकता है क्योंकि हमने ऐसा टॉपिक बनाया है कि लोगों को डर तो रहेगा. इसमें समाज का आईना है इसलिए लोग भड़क रहे हैं. बस डर इस बात का है कि किसी को कोई परेशानी ना हो मेरी वजह से, फिर भी हम सीरीज रिलीज करेंगे.’
- Scam 1992 के हंसल महेता ने फिर से रचाई 54 की उम्र में शादी, जाने कौन है उनकी पार्टनर
- बॉक्स ऑफिस पर ‘धाकड़’ हुई निढाल, फैंस ने उड़ाया मजाक, वायरल हुए ट्वीट
प्रकाश झा ने आगे कहा, ‘अगर सच बात कहूं तो मुझे डर लगा लेकिन मैं अब उसी के साथ रहता हूं. मेरा मन करता है कि जो मुझे कहना है वो कुछ ऐसा ही कहना है. अगर किसी व्यक्ति को मैं किसी तरह चोट पहुंचा रहा हूं तो मैं जरूर माफी मांगूंगा. फिर वो चाहे राजनीतिक हो, धार्मिक हो या व्यवसायिक हो. सीरीज के लिए मुझे गालियां भी मिली, मेरे पर पत्थर भी फेंके गए, FIR दर्ज हुई लेकिन चलो ये भी सही है क्योंकि इससे लोग मजबूत होते हैं.’ आपको बता दें कि आश्रम के पहले दो सीजन काफी पसंद किए गए और बॉबी देओल ने लीड रोल निभाया है लेकिन वो निगेटिव रहा.