AP Dhillon on Moose Wala’s death: सिद्धू मूसेवाला की मौत से जहां हर कोई सोशल मीडिया पर शोक जता रहा है। तो वहीं अब इसमें भारत में जन्मे कनाडियन सिंगर, रैपर, सॉन्ग राइटर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर एपी ढिल्लन यानी अमृतपाल सिंह ढिल्लन भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने पोस्ट में दूख साझा करते हुए एक बड़ा सवाल भी किया है।
उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की फोटो शेयर कर हार्ट ब्रेकिंग इमोजी के साथ लिखा, ”ज्यादातर लोगों को कभी पता नहीं चलेगा कि आपने बतौर पंजाबी आर्टिस्ट पर्दे के पीछे क्या क्या झेला। लगातार होती जजमेंट, नफरत भरे कमेंट्स, हमारे जैसे लोगों के प्रति निगेटिव एनर्जी, जो बस वही करते हैं जिसे प्यार करते हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, ”इन सबसे बढ़कर जैसे सिद्धू मूसेवाला उठे हैं मैं हमेशा उससे इंस्पायर हुआ हूं। उन्होंने इसे आसान दिखाया है। अपने साथ वे सच्चे रहे हैं। आज मैं उनके परिवार और अपने समाज के लिए दुआ करता हूं। हमें बेहतर करने की जरूरत है।”
एपी ढिल्लन कौन है?
एपी ढिल्लन सिंगर, रैपर, सॉन्ग राइटर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर हैं। एपी ढिल्लन के करियर की बात करें तो 2019 में ‘फेक’ और ‘फरार’ से इन्होंने अपने करियर की शुरूआत की था। वहीं साल 2020 में उनका गाना ‘डेडली’ काफी हिट रहा था। साल 2021 में मुंबई में कंसर्ट किया था जिसमें कई सितारे आए थे। उनके गाना ‘ब्राउन मुंडे’ और ‘एक्सक्यूज़’ फैंस के बीच काफी हिट रहा था।
- सोनू सूद ने जताया सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुख, लिखा एक इमोशनल पोस्ट
- सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर से अभिनेत्री शहनाज गिल हुई भावुक