Public Toilet Ke Gate Chote Kyu Hote Hai: आपने जब भी कभी पब्लिक बाथरूम यूज़ किया होगा तो अक्सर आपके दिमाग में यह ख्याल जरूर आया होगा कि पब्लिक बाथरूम के दरवाजे नीचे और ऊपर की तरफ पूरे क्यों नहीं होते है? यूँ तो पब्लिक बाथरूम में जाना कई लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं होता. लेकिन अक्सर इमरजेंसी में माल, मार्केट, हाईवे में लोग पब्लिक बाथरूम का इस्तेमाल कर ही लेते हैं. तब आपने एक चीज जरूर ध्यान दी होगी कि पब्लिक बाथरूम के दरवाजे में ऊपर और नीचे की तरफ खाली जगह छूटी रहती है. यानी दरवाजे ऊपर और नीचे से कुछ छोटे रहते हैं. आज हम आपको पब्लिक बाथरूम के इन्हीं छोटे दरवाजों के पीछे का साइंटिफिक कारण बताने जा रहे हैं-
- सफाई करने में आसान
पब्लिक बाथरूम का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा लोग करते हैं इसलिए यहां गंदगी भी बहुत होती है. सफाई करने वाले को कोई परेशानी ना हो इसलिए बाथरूम के डोर नीचे और ऊपर की तरफ इस तरह छोटे रखे जाते है ताकि बाथरूम को मशीनों के जरिए एक साथ पावर वाश किया जा सके. कई बार पब्लिक बाथरूम को एक ही बार में एक ही मशीन से साफ कर दिया जाता है, जिससे ना सिर्फ मैन पावर कम लगती है बल्कि इससे बिजली और पानी की भी बचत होती है.
- हादसों को रोकने के लिए
पब्लिक प्लेस बाथरूम पर कोई गलत घटना ना हो इसलिए भी दरवाजों को ऐसा रखा जाता है क्योंकि अगर बाथरूम के स्टॉल्स में जगह होगी तो लोग किसी भी गलत हरकत को करने से पहले कई बार सोचेंगे. वैसे भी शराब या किसी तरह का कोई नशा करना पब्लिक प्लेस में गैरकानूनी है. ऐसे में इस तरह की घटनाओं और हादसों को रोकने के लिए ओपन डोर बाथरूम काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
- किसी भी तरह की इमरजेंसी एक्सेस के लिए
पब्लिक बाथरूम का इस्तेमाल हर तरह का व्यक्ति करता है. ऐसे में यह ट्रैक करना मुश्किल होता है कि बाथरूम के अंदर कौन हैं? कहीं कोई बीमार व्यक्ति बाथरूम का इस्तेमाल तो नहीं कर रह… ऐसे में किसी को भी मेडिकल इमरजेंसी की भी जरूरत पड़ सकती है. अगर कोई बाथरूम में बेहोश हो जाता है या उसे कोई और परेशानी आ जाती है तो उस व्यक्ति को बाथरूम से बाहर निकालने की जरूरत होती है. ऐसे वक्त में इस तरह के दरवाजे काफी मददगार साबित होते हैं.
- एयर सरकुलेशन को बेहतर बनाने के लिए
पब्लिक बाथरूम का इस्तेमाल बहुत से लोग करते रहते हैं. हर यूज़ के बाद इसे साफ करना मुमकिन नहीं होता. इस कारण बाथरूम में बदबू ना बनी रहे इसलिए ऐसे दरवाजे डिजाइन किए जाते हैं, जिनमें ऊपर और नीचे से एयर सर्कुलेट आसानी से हो सके.
- सबसे ज्यादा अफोर्डेबल
ऐसे बाथरूम बनाने के पीछे एक खास वजह यह भी है कि यह दरवाजे बनाना सबसे ज्यादा अफॉर्डेबल है, क्योंकि 2 से 3 फुल बाथरूम डोर बनाने से ज्यादा 5-6 ऐसे बाथरूम डोर बनाना होता है. और तो और फ्लोर सीलिंग तक डोर मैटेरियल के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती. इस तरह बाथरूम के ऐसे दरवाजे बनवा कर पैसे भी बचाए जा सकते हैं.
- आइए जानते हैं आयुर्वेद में दोपहर में सोना सही है या गलत।
- इन चार उपायों के जरिए बढ जायेगा ब्रेस्ट साइज़