Sidhu Moose wala Biography In Hindi: सिद्धू मूसे वाला उर्फ ‘सुखदीप सिंह सिद्धू’ एक पंजाबी गायक, गीतकार और मॉडल थे. कम उम्र में जितनी तेजी से वो लोकप्रिय हुए, इनके दुश्मनों की तादाद भी उतनी ही तेजी से बढ़ी. इनकी हत्या 29 मई 2022 को गोली मारकर कर दी गई. हत्या के दौरान इन पर 30 से ज्यादा फायर किए गए. उन फायर में से कम से कम पांच गोलियां इनकी छाती में जा धसीं.
- विवाद का कारण
सबके जहन में एक ही सवाल गूंज रहा है कि आखिर क्यों सिद्दू मूसे वाला की हत्या की गई? उनका किसके साथ ऐसा विवाद था जो उन्हें गोलियों से इस तरह छलनी कर दिया गया.
कौन थे सिद्धू मूसे वाला?(Sidhu Moose wala Biography In Hindi)
29 साल के पंजाबी गायक सिद्दू मूसे वाला पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले थे जो 17 जून 1993 को गांव की प्रधान चरण कौर के घर जन्मे थे. पंजाब में पढ़ाई पूरी करने के बाद 2016 में स्टडी वीजा पर वो कनाडा चले गए.
- सिद्धू मूसे वाला का पहला ट्रैक
कनाडा में 1 साल तक रहने के बाद उन्हें लाइफ का पहला ब्रेक ‘सो हाई’ रिलीज के दौरान मिला. जिसके बाद से वह लगातार सफलता की ओर बढ़ते चले गए. इसी बीच उनके दो एल्बम और रिलीज हुए, जो काफी पॉपुलर रहे.
- सिंगर से नेता बनने तक का सफर
3 दिसंबर 2021 को पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री ‘चरणजीत सिंह चन्नी’ ने प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में सिंगर सिद्दू मूसे वाला को कांग्रेस में शामिल कर लिया. तब उस वक्त कांग्रेस में शामिल होने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें ‘यूथ आइकॉन’ और अंतरराष्ट्रीय शख्सियत (International Personality) बताया था. सिद्दू मूसे वाला को कांग्रेस ने मानसा विधानसभा से टिकट दिया था. लेकिन वह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ विजय सिंगला से 63, 323 वोटों के बड़े अंतर से हार गए थे. फिर भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई.
- गंभीर आरोप
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव रोशनलाल बिट्टू ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर गायक सिद्दू मूसे वाला की हत्या के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने ट्विटर पर इन्हीं दोनों को सिद्धू की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया.
कैसे की गई हत्या?
हत्या से ठीक पहले एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें एक शख्स भागते हुए दिख रहा है. सीसीटीवी फुटेज में गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज साफ साफ सुनाई दे रही है सिद्धू मूसे वाला को 3 गाड़ियों से घेर कर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई. उन पर जोरदार फायरिंग की जा रही है जो 17 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग चलती रही है. तकरीबन 30 राउंड फायरिंग होती है.
पुलिस जांच में पता चला कि हमलावर कुल 3 गाड़ियों से आए थे. उनके पास बोलेरो, स्कॉर्पियो और एक कोरोला कार थी. हमलावरों ने पहले गायक की थार गाड़ी के टायर को गोली मार के पंचर कर दिया. गोलियों की बौछार से गाड़ी का शीशा भी टूट गया. यहां तक की गाड़ी की विंडो स्क्रीन गोलियों की बौछार से चकनाचूर हो गई है.
- हत्या वाले दिन यहां जा रहे थे सिद्धू
मानसा पुलिस के मुताबिक सिद्दू मूसे वाला शाम को दो साथियों के साथ अपनी थार गाड़ी से अपने एक दोस्त से मिलने के लिए निकले थे. उस वक्त वो खुद ही ड्राइविंग कर रहे थे. एक दोस्त उनके साथ फ्रंट सीट पर बैठा था जबकि दूसरा दोस्त पिछली सीट पर बैठा था. घर से कुछ ही दूर निकले थे कि हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी दी. इस दौरान उनके दोनों दोस्त भी घायल हुए हैं. मौके पर गांव वालों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सिद्धू मूसेवाला को मृत घोषित कर दिया.
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्या की ली जिम्मेदारी
सिद्धू मूसा वाला की हत्या के 3 घंटे बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली. गोल्डी बराड़ इस वक्त कनाडा में है. हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए उसने बताया कि सिद्धू मूसेवाला ने मेरे साथी की हत्या कर दी थी. लेकिन अपनी ऊंची पहुंच के चलते वह बच गया. और सरकार ने उसे सजा नहीं दी इसलिए उसने गायक की हत्या को अंजाम तक पहुंचाया है.
- जल्द ही होने वाली थी सिद्धू की शादी
सिद्धू की मां चरण कौर अपने बेटे के लिए जल्दी ही कोई अच्छी सी दुल्हन लाने वाली थी. इसलिए घर पर जोर शोर से शादी की तैयारियां भी चल रही थी. जनवरी में ही सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने इस बात का खुलासा किया था कि सिद्धू शादी करने वाले हैं, जो यह उनकी लव मैरिज होगी. लेकिन शादी की सारी तैयारियां मातम में बदल गई. सिद्दू मूसा वाला की मौत से उनकी मां सदमे में है.