Sidhu Moose Wala Murder Case: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की पुछताछ अभी भी जारी है। हालांकि इस हत्या को लेकर एक बड़ा खिलासा किया गया है जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपना कबुल नामा पेश किया है। उसने कबूल किया है कि उसके गुर्गों ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। हालांकि, उसने खुद को बचाते हुए इसमें शामिल होने से इनकार कर लिया है।
लॉरेन्स बिश्नोई से पूछताछ के दौरान पुलिस को शक है कि सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाले हत्यारे नेपाल भाग गए है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम नेपाल पहुंची, जहां शूटर के छिपे होने की आशंका जताई गई है।
बिश्नोई से पूछताछ
जानकारी के अनुसार सभी शूटर्स पहचाने जा चुके है। जिसके चलते दिल्ली पुलिस की एक टीम मुजफ्फरनगर भी गई थी। जहां कई जगहों पर छापेमारी के बाद भी पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ। हालांकि बिश्नोई से पुछताछ के दौरान मिली जानकारी से नेपाल में तलाशी जारी है।
हालांकि, पुछताछ के दौरान ये भी सामने आया है कि खुद को बचाते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने हत्याकांड में खुद को शामिल होने से तो इनकार किया, लेकिन इस बात को जरुर माना कि गोली चलाने वाले उसके ही गुर्गे थे।
- सिद्दू मूसे वाला अपने इन हिट गाना से बने सुपरस्टार
- AP Dillion ने किया सिद्धू मूसेवाला को याद, जाने पोस्ट शेयर कर लिखा कौन सा कड़वा सच
बता दें कि हत्या के बाद सिद्धू मूसेवाला के परिवार का शक सबसे पहले लॉरेंस बिश्नोई पर गया था। परिवार का आरोप है कि बिश्नोई मूसेवाला से फिरौती की मांग किया करता था, धमकियां दिया करता था। पुलिस ने बिश्नोई को रिमांड पर ले लिया है और उससे पुछताछ जारी है।