RBI Allows UPI Payment Through Credit Cards: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने यूजर्स को एक बड़ी राहत दी है। बता दें कि आज यूपीआई के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से भुगतान की अनुमति मिल गई है। यानी इस सुविधा में अब यूपीआई से सिर्फ सेविंग या करेंट अकाउंट से ही नहीं बल्कि क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट हो सकती है।
दरअसल, आज मौद्रिक नीति समीक्षा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा की है। जिसमें उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट(RBI Allows UPI Payment Through Credit Cards) की सुविधा देने का निर्णय लिया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत रूपे क्रेडिट कार्ड से की जाएगी। बाद में मास्टरकार्ड और वीजा समेत अन्य गेटवे पर बेस्ड क्रेडिट कार्ड के लिए भी यह सुविधा शुरू की जा सकती है।
आगे बताते उन्होंने कहा कि वर्तमान में 26 करोड़ से अधिक यूजर्स और 5 करोड़ कारोबारी यूपीआई प्लेटफॉर्म पर शामिल हैं। अकेले मई 2022 में यूपीआई के माध्यम से 10.40 लाख करोड़ रुपये के 594.63 करोड़ लेनदेन किए गए थे।
आरबीआई द्वारा अहम फैसले
दास ने बताया कि प्रीपेड भुगतान उपकरणों (पीपीआई) की इंटरऑपरेबिलिटी ने लेनदेन करने के लिए यूपीआई भुगतान प्रणाली तक पीपीआई की पहुंच की सुविधा प्रदान की है। वहीं, कार्ड पर रिकरिंग पेमेंट के लिए ई-मैंडेट को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति लेनदेन करने की भी घोषणा की है। बता दें कि आरबीआई ने रेपो रेट को 50 आधार अंकों से बढ़ाकर 4.90% कर दिया है। यानी अब आपको लोन लेना और ज्यादा महंगा पड़ेगा। EMI का बोझ बढ़ेगा।
- महंगाई पर लग सकता है जोक का झटका, RBI के इस फैसले बढ़ेंगी घर-कार की EMI किश्तें
- रेपो रेट 4 प्रतिशत पर कायम, EMI में नहीं कोई बदलाव – RBI