Sidhu moosewala Father-Mother Emotional Speech: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की याद में आज भोग और अंतिम अरदास रखी गई है। इस अंतिम अरदास की तैयारी सिरसा रोड पर स्थित मानसा की अनाज मंडी में की जा रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात से ही करीब एक लाख से ज्यादा प्रशंसक मूसेवाला के अंतिम अरदास में शामिल होने को तैयार थे। मूसेवाला के परिवार की तरफ से नौजवानों से ख़ास अपील की गई है कि वो पगड़ी बांध कर भोग में शामिल हो।
मानसा में मूसेवाला की समाधि बनाई जा रही है। इसे देखने मूसेवाला के फैन्स लगातार वहां पहुंच रहे हैं। हालांकि, इससे पहले गांव मूसा में स्थित आवास पर परिवार ने सुबह 8:15 बजे सहज पाठ का भोग लगाया, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
पिता ने किया सिद्धू मूसेवाला को याद(Sidhu moosewala Father-Mother Emotional Speech)
मूसेवाला की अरदास में उनके पिता बलकौर सिंह काफी इमोशनल जेखए गए। उन्होंने अपने बेटे के अंतिम अरदास के बाद कहा, ‘मेरा बेटा एक साधारण सीधा-सादा बच्चा था। मेरे बेटे ने स्कूल जाने के लिए दूसरी क्लास से 12वीं तक रोजाना 24 किलोमीटर साइकिल चलाई, क्योंकि गांव से बस नहीं जाती थी। मेरे पास कोई ज्यादा जमीन भी नहीं थी और मेरे पास पैसा भी नहीं था। लेकिन उसने अपनी मेहनत से सब कुछ हासिल किया।’
पिता बलकौर सिंह ने आगे कहा, ”मेरे बेटे ने जेब में कभी पर्स नहीं रखा था, जब भी पैसे की जरूरत
होती थी तो मुझसे मांगता था। लेकिन पता नहीं कितनी मनहूस 29 तारीख आई।”
हत्या वाले दिन की बात करें तो, यानी 29 मई को जब मूसेवाला पर 30 राउंड फायरिंग करके उनकी बेरहमी से हत्या की गई थी, उस दिन सिद्धू के पिता उनके साथ जाना चाहते थे। इस बारे में बताते हुए मुसेवाला के पिता ने कहा, ‘मैं भी उसके साथ जाना चाहता था, लेकिन मुझे वो साथ लेकर नहीं गया। उसने मुझसे कहा कि आप खेत से आए हो आराम करो।’
बेटे की मौत से दुखी सिंगर की मां
अपने बेटे की अंतिम अरदास पर सिद्धू मुसेवाला की मां भी काफी दुखी नजर आईं। सिंगर की मां चरण कौर का अपने बेटे को याद करते हुए कहना है, ”29 मई को मेरा सबकुछ खत्म हो गया, जिसने भी मेरे इस दुख में साथ दिया उसका धन्यवाद। आपने जो हौसला दिया उससे मुझे हिम्मत मिली है। मेरी कोशिश है कि सिद्धू को मैं आपके बीच जिंदा रखने की कोशिश करूंगी।
बता दें कि अंतिम अरदास की अनाज मंडी में लंगर प्रसाद, चाय और पीने के पानी की पूरी व्यवस्था की गई है। इस अंतिम अरदास में पंजाब के साथ साथ हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों से सीगर सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों की भारी भीड़ पहुंची है। पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा की गई हैं।
- Sidhu Moose Wala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा कबूल नामा, पूछताछ में बताई ये बातें
- जानिए सिद्धू मूसेवाला के जीवन परिचय से लेकर उनके अंत तक की पूरी कहानी