Benefits Of Playing Puzzle Game With Kids In Hindi: गेम खेलना तो बच्चों की पहली पसंद होती है फिर चाहे वह इनडोर या आउटडोर हो अगर आपका बच्चा भी छोटा है तो बहुत सारे माइंड डेवलपमेंट और इंटरेस्टिंग गेम है जो शारीरिक और मानसिक विकास में बेहद ही मददगार होते हैं। इन सभी गेमों में पजल गेम जो बेहद ही इंटरेस्टिंग और माइंड गेम माना जाता है, पजल गेम ना ही आपके बच्चे का माइंड डेवलपमेंट करता है ,बल्कि साथ ही साथ डिफिकल्टी लेवल को पार करने का भी प्रयास करता है।
- मार्केट में उपलब्ध पजल गेम्स
मार्केट में हर तरह के पजल गेम उपलब्ध हैं ,सभी उम्र के बच्चों के हिसाब से डिफिकल्टी लेवल को पार करने वाला गेम उपलब्ध है। जो बच्चों को प्रॉब्लम फेस करने की चुनौती देता है छोटे बच्चों के लिए जहां ऐसे पजल आते हैं कि आप किसी तस्वीर के टुकड़ों को सही जगह पर लगाएं या कुछ ब्लॉक आते हैं जिससे आप ट्रेन या घर बना सकते हैं वही बड़े बच्चों के लिए ऐसे साइंस ,मैथ ,से रिलेटेड भी पजल आते हैं, जिन्हें आप सॉल्व करके अपने ब्रेन का यूज करके डिफिकल्टी लेबल को पार करते हैं बच्चों को छोटी उम्र से ही पजल गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित करें इससे उनकी ब्रेन की एक्सरसाइज भी होती है और वह खेलने में इंट्रस्ट भी लेने लगते हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि वह कौन कौन से गेम है जो आपके बच्चों के विजुअल मेमोरी और डिफिकल्टी को फेस करने के लिए स्ट्रांग बनाते हैं।
- फाइन मोटर स्किल्स होती है डेवलपमेंट
बच्चों के अंदर फाइन मोटर स्किल्स कोड डेवलपमेंट करना चाहते हैं तो पजल गेम खेलने के लिए करें प्रोत्साहित छोटे बच्चे किसी भी पजल को खेलते वक्त उन्हें अपने हाथों से पकड़ने की कोशिश करते हैं इससे उन्हें पजल पर नियंत्रण करने की और अपनी उंगलियों को सही तरीके से चलाने की स्किल आती है। ऐसे में लगातार आप इस तरह के गेम खेलने से बच्चे के अंदर फाइन मोटर स्किल्स डेवलप होती है। परंतु ध्यान दें कि बच्चों की उम्र के हिसाब से ही पजल गेम खेलने को दें ,छोटे बच्चों के लिए बड़े आकार के पजल के टुकड़ों को अभ्यास करने के लिए देना चाहिए।
- विजुअल मेमोरी होती है बिल्ड अप
आपने अक्सर देखा हुआ कि छोटे बच्चों की विजुअलिटी काफी स्ट्रांग होती है छोटे बच्चे किसी भी पजल को सॉल्व करते वक्त अपनी विजुअलिटी से समझते हैं कि किस पजल में कौन सी आकृति और छवि बनी हुई है। किसी भी तस्वीर को सही दिशा में लगाने के लिए वह पजल के टुकड़े को ध्यान से पहचानते हैं फिर उसे लगाने का प्रयास करते हैं पजल गेम बच्चों में विजुअल मेमोरी बिल्ड अप करती हैं इन गेम से बच्चों को पिक्चर की सहायता से पढ़ने में मदद मिलती है, और उनकी मेमोरी भी स्ट्रांग होती है बच्चों के पजल गेम खेलने से वह जल्दी ही दो पिक्चर की डिफरेंस को समझते हैं और साथ ही साथ उन्हें आकृति और आकार का भी अंतर आसानी से समझ आता है।
- अकेले खेलने के लिए होते है प्रोत्साहित
पजल गेम बच्चों के अंदर सेल्फ डिपेंडेंट होने में मदद करता है पजल गेम खेलने के लिए किसी के साथ की जरूरत नहीं पड़ती ,बच्चे खुद ब खुद बड़े ही इंटरेस्ट से अकेले पजल को सॉल्व करते हैं बच्चे ऐसे में कभी भी अकेला नहीं महसूस करते हैं और अपना मनोरंजन करना सीख जाते हैं।
- आत्मविश्वास को बढ़ाता है
बच्चे अकेले बैठकर पजल सॉल्व करते हैं जिससे उनके मन में आत्मविश्वास पढ़ता है। बच्चा अगर किसी भी पजल को करने में काफी देर से लगा है और उसने पजल बिना किसी मदद के सॉल्व कर लिया तो उसे बहुत प्राउड फील होता है। इस तरह की उपलब्धियों पर बच्चों को प्रोत्साहित भी करना चाहिए। जिससे वह और भी डिफिकल्ट पजल्स को सॉल्व करने में उत्साहित होता है, बस इतना ध्यान रखें कि पजल बच्चे की उम्र के हिसाब से हो जिससे वह जल्दी से सॉल्व कर सकें।
- पार्टनर से गुस्से और तकरार को करें दूर , अपनाएं इन 5 तरीकों को।
- अगर महकना चाहते हैं पूरे दिन, नहाते वक्त करें ये पांच उपाय।
बच्चों के साथ आप भी थोड़ा टाइम निकाल कर पजल गेम अवश्य खेलें। आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक करें और जुड़े रहे हमारी वेबसाइट से…