Cloudburst in Kullu’s Manikaran Valley Updates: कुल्लू में बादल फटने से भारी नुकसान की खबर आ रही है, बादल फटने से कई घर और पुल बह गए हैं, वही कम से कम 6 लोगों की मौत की सूचना भी है। मणिकरण में कई टूरिस्ट कैंप भी बारिश से डैमेज हो गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में मौसम की बिगड़े मिजाज ने हर तरफ तबाही मचा दी है जिसके चलते हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है कई घर और पुल बह गए हैं, साथ ही साथ चार लोगों की मौत की खबर आ रही है, मणिकर्ण में भी टूरिस्ट कैप डैमेज हो गया है, उधर शिमला में भूस्खलन से एक महिला की भी मौत की खबर है।
तबाही और भूस्खलन का प्रभावCloudburst in Kullu’s Manikaran Valley Updates)
स्थानीय पुलिस ने बताया कि बुधवार को कुल्लू में बादल फटने से कुछ घर तबाह हो गए कई लोग बह गए हैं अचानक बाढ़ आ गई जिसके चलते हालात बेकाबू हो गए हैं, अधिकारी ने बताया कि बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है लेकिन वह भूस्खलन के चलते रास्ते में फंस गए हैं।
कुल्लू जिला आपात अभियान अधिकारी ने बताया कि चल्लाल पंचायत के छोझ गांव में सुबह करीब 6:00 बजे बादल फटने के बाद से 4 से 6 लोग लापता हैं अचानक आई बाढ़ में कम से कम 5 मवेशी बह गए हैं साथ ही साथ साथ 7 को भारी नुकसान पहुंचा है बाढ़ के चलते डैम के पानी को रोक दिया गया है और लोगों से अपील की गई है कि वह नदी या तालाबों के पास ना जाए गुरुवार से 3 दिन के लिए यहां येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। हिमाचल में आपदा के चलते 1 करोड़ 32 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति मानसून की भेंट चढ़ चुकी है।
- बालटाल मार्ग के जरिए की जाने वाली अमरनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है
- कब है वट सावित्रि का व्रत? क्या है इसका महत्व, जानें शुभ मुहूर्त