Harbhajan Sreesanth Controversy: हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज़ों में से एक हैं। जिन्होंने दुनिया के हर एक कोने में भारतीय टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है। हरभजन सिंह ने अपने खेल के दम पर भारत देश का नाम रोशन किया हैं। हरभजन सिंह जितने अच्छे क्रिकेटर हैं उतने ही अच्छे इंसान हैं। उन्होंने कई न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया के द्वारा आईपीएल के पहले संस्करण में अपने किये गए एक काम को लेकर जनता और सभी खेल प्रेमियों से माफी मांगी है। आज हम आपको हरभजन सिंह के द्वारा किये गए उस काम को विस्तार से बताएँगे।
तो चलिए जानते हैं की आखिर वो ऐसा कौन सा काम था जिसकी वजह से “टर्बनेटर” के नाम से मशहूर हरभजन सिंह को शर्मिंदा होना पड़ा।
श्रीसंत के साथ हुए थप्पड़ विवाद पर बोले हरभजन सिंह, कहा- मेरी गलती थी
Slapgate Controversy: Harbhajan-Sreesanth Controversy
ये बात है आईपीएल के पहले संस्करण के मुंबई इंडियंस और किंग्स 11 पंजाब के मैच की उस मैच में पंजाब की टीम ने मुंबई इंडियंस को 66 रनों के बड़े अंतर से हराया। मैच ख़त्म होने के बाद जब दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे। अचानक ही कुछ सेकण्ड के बाद टीवी स्क्रीन पर श्रीसंत को रोता हुआ देखा गया , श्रीसंत को रोता हुआ देखकर दोनों टीम के खिलाडियों सहित दर्शक भी चौंक गए। किसी को भी श्रीसंत के रोने की वजह नहीं पता थी। कुछ देर के बाद टेलीविजन में खबर आई कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया। यह खबर जंगल में लगे आग की तरह फैलती चली गयी।
इस घटना के बाद पंजाब के कप्तान युवराज सिंह ने भी अपने सबसे करीबी दोस्त हरभजन सिंह की कड़ी निंदा की। इस घटना के कुछ देर बाद हरभजन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में थप्पड़ वाली बात को सिरे से नकार दिया। हालाँकि कुछ देर के बाद श्रीसंत ने भी बयान दिया कि हरभजन सिंह मेरे भाई हैं और उन्होंने मुझे कोई थप्पड़ नहीं मारा है। लेकिन अगले दिन मैच रेफरी फारुख इंजीनियर ने थप्पड़ वाली बात को स्वीकार किया और बताया की हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था। मैच रेफरी के बयान के बाद हरभजन सिंह को उस सीजन के सभी मैचों से निलंबित कर दिया। इस घटना के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के कमिश्नर सुधीर नानावटी से जाँच करवाई और उस जाँच में भी हरभजन सिंह को दोषी पाया गया। हरभजन सिंह को सजा के तौर पर पाँच एकदिवसीय मैचों के लिए बैन लगा दिया गया था।
यह भी पढ़े : महिला क्रिकेट की दिग्गज गेंदबाज़ ने 20 साल बाद लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास
हरभजन ने स्वीकार की अपनी गलती :- Harbhajan-Sreesanth Controversy
हरभजन सिंह ने एक टीवी इंटरव्यू में अपनी गलती को मान लिया है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि “मैंने जो भी किया वो गलत था मैं अपनी गलती को स्वीकार करता हूँ। इस घटना के बाद मुझे और मेरे साथी खिलाड़ियों को शर्मिंदा होना पड़ा है। कहते हैं कि एक अच्छा इंसान वही होता है जो अपनी गलतियों को स्वीकार करके उसमें सुधार लाता है। अगर मुझसे पूछा जाये की आप मैदान में किये गए किसी एक गलती को सुधारना चाहे तो क्या करोगे तो मेरा जवाब होगा की जो मैंने श्रीसंत के साथ किया मैं उसे सुधारूंगा। “
आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताइये , और हमारे इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए। हम इसी तरह से क्रिकेट से जुड़ी हुई हर एक बात को आप तक पहुंचाते रहेंगे। धन्यवाद