Shah Rukh Khan’s son AbRam wins Gold Medal: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम ने अपने स्कूल में ताइक्वांडो मैच जीतकर अपने पिता शाहरुख को प्राउड फील कराया है। शाहरुख खान स्टेज पर खुशी से झूम उठे और अपने बेटे अबराम को गले लगाया। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और सभी फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीतकर पिता को फील कराया प्राउड
शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं और उनके बेटे अबराम अब स्पोर्ट के बादशाह बन गए हैं। शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम ने अपने पिता को प्राउड फील करा। मुंबई के ट्रेनिंग ताइक्वांडो अकैडमी मैच के दौरान शाहरूख खान अपनी पत्नी गौरी खान और सुहाना और आर्यन खान के साथ अकैडमी में शामिल हुए जहां पर उनके छोटे बेटे अबराम ने ताइक्वांडो मैच में जीत हासिल की। शाहरुख खान ने अपने बेटे को स्टेज पर ही गले लगाया और जमकर प्यार बरसाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा चुकी है। इनके अलावा करीना कपूर और सैफ अली खान को भी वहां पर स्पॉट किया गया जिनके साथ तैमूर और करिश्मा कपूर के छोटे बेटे कियान भी थे जो शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम के साथ खेल में शामिल थे।
शाहरुख खान के हाथों पहनाया गया उनके बेटे को गोल्ड मेडल(Shah Rukh Khan’s son AbRam wins Gold Medal)
शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान ने खेल में जीत हासिल की और गोल्ड मेडल हासिल करके अपने पिता को प्राउड फील कराया। शाहरुख खान खुशी से झूम उठे और स्टेज पर ही अपने बेटे पर प्यार बरसाने लगे। अबराम को गोल्ड मेडल मिला और यह गोल्ड मेडल अबराम को उनके पिता के द्वारा पहनाया गया। शाहरुख खान मैरून टी-शर्ट और ब्लैक पेंट में नजर आए इसके साथ उन्होंने ब्लैक कैप और गोल्डन स्नीकर्स कैरी किए हुए थे। इसके अलावा शाहरुख की पत्नी गौरी खान और उनकी बेटी सुहाना खान ने व्हाइट टी शर्ट और ब्लू जींस कैरी किया। इसके अलावा बेटे आर्यन खान ने ब्लैक ड्रेस चुनी शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी इस इवेंट में शामिल हुई।
- कंगना रनौत सचमुच करना चाहती है शादी, कौन है इनका होने वाला लाइफ पार्टनर?
- सारा अली खान ने फ्लाइट में किया शुभमन गिल के साथ यह काम, वीडियो हो रहा है वायरल
करीना कपूर सैफ अली खान शाहरुख खान गौरी खान आर्यन सुहाना और अबराम सब ने साथ में फोटो खिंचवाई। अबराम को ताइक्वांडो सिखाने वाले कोच ने शाहरुख के बेटे आर्यन और उनकी बेटी सुहाना को भी यही ट्रेनिंग दी थी।