Batsmen Opened Test Account by Hitting Six: टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का सबसे कठिन फॉर्मेट माना जाता है, टेस्ट क्रिकेट में ही किसी भी खिलाड़ी के अनुशाशन, तकनीकी की पहचान होती है। आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट को बहुत धीमा खेल माना जाता है, ऐसा इसलिए भी है क्योंकि एक टेस्ट मैच का खेल पांच दिन और चार पारियों में पूरा होता है। धीमा खेल होने की वजह से ऐसा बिलकुल भी नहीं है की इस खेल से आक्रामकता ख़त्म हो गयी है अपितु वर्तमान में कुछ ऐसे टेस्ट खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामक अंदाज से खेलना पसंद करते हैं। आज के इस लेख में हम आपको टेस्ट क्रिकेट के कुछ ऐसे ही बल्लेबाज़ों के बारे में बताएँगे जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत छक्का लगाकर की थी।
जिन्होंने टेस्ट करियर में छक्के से खाता खोला(Batsmen Opened Test Account by Hitting Six)
1. सुनील अंब्रिस (वेस्टइंडीज)
इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत न्यूजीलैंड के विरुद्ध वेलिंग्टन के मैदान पर 1 दिसंबर 2017 को किया था। सुनील अम्ब्रिस को अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में बिना खाता खोले हिट विकेट होकर गोल्डन डक आउट होना पड़ा था। लेकिन मैच की दूसरी पारी में सुनील अम्ब्रिस ने छक्का मारकर अपना खाता खोला था। तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट की गेंद बल्ले के किनारे से टकराकर सीधे सीमा पार हो गयी। इस छक्के की बदौलत कैरेबियाई बल्लेबाज़ सुनील अम्ब्रिस ने अपना नाम छक्के मारकर खाता खोलने वाले खिलाड़ियों की सूचि में दर्ज करा लिया। इसके पहले बोल्ट की फेंकी गयी दो गेंदों में कोई रन नहीं बना था और तीसरी गेंद में छक्का लगाकर सुनील अम्ब्रिस ने अपना नाम रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया।
2. कमरुल इस्लाम (बांग्लादेश) : Batsmen Opened Test Account by Hitting Six
बांग्लादेश के इस बल्लेबाज़ को टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला रन बनाने के लिए चार पारियों का इंतज़ार करना पड़ा था, लगातर चार पारियों में बिना खाता खोले ही कमरुल इस्लाम को पवेलियन का रुख करना पड़ा था। कमरुल इस्लाम ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले रन को बनाने के लिए 19 गेंदों का सामना किया और अपना पहला रन इन्होने छक्का मारकर बनाया। इंग्लैण्ड के विरूद्ध मोईन अली की गेंद में छक्का लगाकर कमरुल इस्लाम ने अपना नाम उन बल्लेबाज़ों की सूची में दर्ज किया जिन्होंने टेस्ट कैरियर में अपना खाता छक्के के माध्यम से खोला।
यह भी पढ़े: एकदिवसीय क्रिकेट की 5 सबसे बड़ी पारियां
3. धनजंय डी सिल्वा (श्रीलंका)
श्रीलंका के इस बल्लेबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पल्लेकेले के मैदान पर साल 2016 में किया। अपने डेब्यू मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये धनजंय डी सिल्वा ने स्टीव ओ’कीफ की पांचवीं गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से शानदार छक्का लगाया। छक्का लगाकर अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत करने वाले श्रीलंका के बल्लेबाज़ धनजंय डी सिल्वा ने अपना नाम उन बल्लेबाज़ों की सूची में दर्ज किया जिन्होंने टेस्ट कैरियर में अपना खाता छक्के के माध्यम से खोला।
4. डेल रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) : Batsmen Opened Test Account by Hitting Six
वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज़ को उस समय टीम में आने का मौका मिला जब बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाली घरेलु टेस्ट सीरीज़ के विरोध में सीनियर खिलाड़ियों ने खेलने से मना किया था। डेल रिचर्ड्स ने टीम में शामिल होकर इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। डेल रिचर्ड्स को उस मैच में वेस्टइंडीज के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ खेलने का मौका मिला। अपने टेस्ट कैरियर के डेब्यू मैच में ही तेज़ गेंदबाज़ मशरफे मोर्तजा की गेंद को पुल करते हुए मिड विकेट के ऊपर से शानदार छक्का लगाया। अपने टेस्ट कैरियर में छक्के से कैरियर की शुरुआत करने वाले डेल रिचर्ड्स ने अपना नाम उन बल्लेबाज़ों की सूची में दर्ज किया जिन्होंने टेस्ट कैरियर में अपना खाता छक्के के माध्यम से खोला
5. ऋषभ पन्त (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पन्त ने अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू नॉटिंघम के मैदान पर इंग्लैंड के विरुद्ध साल 2018 में किया था। जब ऋषभ पन्त बल्लेबाज़ी करने आये तो लेग स्पिनर आदिल रशीद गेंदबाज़ी कर रहे थे। ऋषभ पंत ने आदिल रशीद की पहली गेंद को सुरक्षात्मक तरीके से खेल कर उनकी अगली ही गेंद में क़दमों का शानदार इस्तेमाल करते हुए मिड ऑन के ऊपर से बेहतरीन छक्का लगाया। ऋषभ पन्त के द्वारा लगाए गए इस शॉट की तारीफ क्रिकेट के हर एक पंडित ने की थी। अपने टेस्ट कैरियर में छक्के से खाता खोलकर ऋषभ पंत ने अपना नाम उन बल्लेबाज़ों की सूची में दर्ज किया जिन्होंने टेस्ट कैरियर में अपना खाता छक्के के माध्यम से खोला
यह भी पढ़े: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में खेली गई टी 20 की तरह पारियां
यह थे टेस्ट क्रिकेट इतिहास के कुछ बल्लेबाज़ जिन्होंने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत छक्का लगाकर की थी ।