Former Cricketer thinks that Rishabh Pant Should Open: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत मैदान के अंदर अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली की वजह से एक अलग ही पहचान रखते हैं। ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट के अंदर कई मौकों पर खुद को साबित किया है चाहे वो गाबा के मैदान पर खेली गयी 89 रनों की ऐतिहासिक पारी हो या फिर केप टाउन के मैदान पर खेली गयी 100 रनों की नाबाद मैराथन पारी हर मौके को ऋषभ ने दोनों हाथों से भुनाया। टेस्ट क्रिकेट में इतना शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद ऋषभ पंत का बल्ला सीमित ओवरों में ज्यादातर मौकों पर खामोश ही रहता है। जिसकी एक मुख्य वजह है सीमित ओवरों में ऋषभ पंत का बैटिंग आर्डर, ऋषभ पंत सीमित ओवरों के प्रारूप में पाँचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आते हैं, इन नंबर पर बल्लेबाज़ के ऊपर ज्यादा दबाव रहता है जिसकी वजह से वो अपना नेचुरल गेम नहीं खेल सकते हैं। ऋषभ पंत के खेलने के इसी रवैये को लेकर दो पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा और वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया है। आज के इस लेख में हम आपको इन दिग्गज बल्लेबाज़ों के ऋषभ पंत के ऊपर दिए गए बयान के बारे में विस्तार से बताएँगे।
Former Cricketer Thinks That Rishabh Pant Should Open
- रॉबिन उथप्पा
- वसीम जाफर
के एल राहुल से बेहतर ओपनर विकल्प साबित हो सकते हैं ऋषभ पंत – रॉबिन उथप्पा
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने कहा की “के एल राहुल की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को टी20 क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाज़ी करने का मौका देना चाहिए। ऋषभ पंत वर्तमान में निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं जिसकी वजह से दवाब में आकर वो अपनी विकेट दे बैठते हैं , ऐसे में टीम मैनेजमेंट को उन्हें टॉप 3 में खेलने का मौका देना चाहिए।” रॉबिन उथप्पा ने आगे अपने बयान में कहा की “ऐसा बिलकुल नहीं है की ऋषभ पंत ने इससे पहले टॉप 3 में बल्लेबाज़ी नहीं की है, उन्होंने इससे पहले अपनी आईपीएल टीम के लिए टॉप 3 में बल्लेबाज़ी की है जिसमें उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है।”
रॉबिन ने आगे कहा की “अगला टी20 विश्वकप 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है और भारतीय क्रिकेट टीम को अपना पिछला प्रदर्शन भुला कर अगले विश्वकप की तैयारी में जोर देना चाहिए जिसकी वजह से ऋषभ पंत को टॉप 3 में खेलने का मौका देना चाहिए।”
हालाँकि टॉप 3 में बल्लेबाज़ी के दौरान ऋषभ पंत का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है, ऋषभ पंत ने आईपीएल में 16 बार अपनी टीम के लिए टॉप 3 में बल्लेबाज़ी की है जिसमें उन्होंने 162 के शानदार स्ट्राइक रेट से 486 रन बनाये हैं।
यह भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
वसीम जाफर के अनुसार ऋषभ पंत को टी 20 फॉर्मेट में बतौर ओपनर खेलना चाहिए
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वसीम जाफर के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को भारतीय टी20 क्रिकेट टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज़ खेलने का मौका दिया जाना चाहिए। वसीम जाफर की मानें तो ऋषभ पंत जिस बैटिंग नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आते हैं ऐसे में खिलाड़ियों के पास छक्के लगाने का दवाब ज्यादा होता है और खिलाड़ी हड़बड़ाहट में आकर अपना विकेट थ्रो कर देते है हैं। वसीम जाफ़र ने अपने बयान में कहा की “मैनेजमेंट टीम को ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाली टी20 सीरीज में बतौर ओपनर खेलने का मौका देना चाहिए। ऋषभ पंत एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने अगर 25 से 30 रन बना लिए तो फिर वह बाद में बहुत आक्रामक साबित हो सकता है।”
वसीम जाफ़र ने ऋषभ पंत के साथ दूसरे ओपनर बल्लेबाज़ के तौर पर शुभमन गिल का नाम बताया है, उन्होंने कहा की ऋषभ पंत और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी न्यूजीलैंड में कमाल का प्रदर्शन करेगी।
यह भी पढ़े: छक्का मारकर अपने टेस्ट कैरियर का आगाज करने वाले बल्लेबाज़