Shehnaaz Gill gets scared seeing pet lion in a room: शहनाज गिल चाहे जो भी करें, वो उनके प्रशंसकों को काफी ज़्यादा पसंद आता हैं। फैंस को वो इतनी प्यारी और मासूम लगती हैं कि उनका हंसना, खाना, खेलना, बातें करना सभी चीज़े उनके फैंस के द्वारा पसंद की जाती हैं। अभी कुछ समय पहले ही शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो बड़ी ही डरी सहमी सी नज़र आ रही हैं।
प्रचलित टीवी शो बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाली और पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल अब पूरे देश के दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। वे फिल्म इंडस्ट्री में स्वयं का एक अलग ही पहचान बना चुकी हैं। शहनाज गिल के प्रशंसकों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। शहनाज गिल सोशल मिडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों से जुड़ी रहती हैं। उनके द्वारा की गई हर प्रकार की हरकत उनके चाहने वालों को बेहद प्यारी लगती हैं। अब इस हाल ही में साझा किये गए नए वीडियो क्लिप का उदाहरण ही ले लीजिये। इस वीडियो में शहनाज के रूम में एक विशाल और खूंखार शेर आ गया। जिसे देखकर शहनाज दहशत में आ गई और रूम से बाहर भाग गई.
शेर के आने से सहम गई शहनाज(Shehnaaz Gill gets scared seeing pet lion in a room)
शहनाज के चाहने वालों को शहनाज इतनी क्यूट लगती हैं कि उनके चाहने वाले प्रशंसक उनका हंसना, खाना, खेलना, बातें करना सब चीज़ो का दीदार करना पसंद करते हैं। अभी हाल ही में शहनाज गिल की सोशल मिडिया टीम ने उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक विडियो क्लिप साझा किया है। इस वीडियो क्लिप में शहनाज गिल एक कमरे में अपनी टीम के लोगों के साथ मौजूद हैं। वहीं उसके ही बगल वाले कमरे में एक शेर भी घूम रहा है। वैसे तो वो एक प्रशिक्षित शेर है, उसके गले में पट्टा भी बंधा हुआ दिख रहा है लेकिन है तो एक बड़ा और खूंखार जानवर ही जिसके सामने पड़ने भर से कोई भी इंसान खौफ में आ सकता है। शहनाज भी उस शेर को देखने उसके कमरे में गई और उसको देखते ही डर गईं। वे ओ मम्मी… चीखते हुए वहां से भागने लगीं।
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी का हुआ एक्सीडेंट, साझा किया अपना हेल्थ अपडेट
- सलमान खान की डाँट से नाराज़ हुए शालीन भनोट, क्या छोड़ देंगे बिग बॉस का घर?
शहनाज के एक्सप्रेशन पर फिदा चाहने वाले
लेकिन शहनाज गिल ने दोबारा हिम्मत जुटाई। वहाँ उनके साथ खड़े लोगों ने उन्हें समझाया और कहा की वो शेर काफी शांत स्वभाव का हैं और वो किसी प्रकार की कोई हानि नहीं पहुंचाएगा। इतना समझाने के बाद भी शहनाज के मन से डर नहीं निकल रहा था। वे सहमी हुई सी ही किसी तरह शेर वाले कमरे मे फिर से दाखिल हुई और जब शेर उनके समीप आने लगा तो शहनाज ईश्वर का नाम जपने लगीं। वाहे गुरू सच्चे बादशाह कहते हुए शहनाज ने दोबारा शेर के पास जाने की हिम्मत जुटाई कर रही थीं, लेकिन वे फिर से डर के भाग गईं।
इस विडियो क्लिप को देखने के बाद सभी के होठों पर हँसी आ गई हैं। क्योंकि ये शहनाज हैं, जिनकी हर हरकत उनके चाहने वालों को बेहद क्यूट और प्यारी लगती हैं। प्रशंसक कमेंट कर शहनाज को हौसला रखने की सलाह दे रहे हैं। कुछ फैंस उन्हें शेरनी तक कह रहे हैं। वहीं एक सोशल मिडिया यूजर ने लिखा कि डरिये मत शहनाज, ये शेर भी आपसे मिलकर आपके ऊपर फिदा हो जाएगा।