Jimmy Shergill son Veer Shergill has turned 18: अभिनेता जिम्मी शेरगिल आज भी पहले की तरह ही क्यूट हैं और इससे भी दिलचस्प बात ये हैं की उनके बेटे वीर भी बिल्कुल अपने पापा की तरह ही दिखते हैं। जिम्मी शेरगिल हिंदी फिल्म जगत के एक जाने माने अभिनेता हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में जिम्मी शेरगिल चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर हैं। जिम्मी ने कई फिल्मों में अपने अभिनय से अपने फैंस का मनोरंजन किया हैं। हालांकि जिम्मी शेरगिल अभी हाल में तो कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं, पर उनको बिग स्क्रीन पर देखने के लिए उनके प्रशंसक आज भी बेकरार रहते हैं। जिम्मी आज भी पहले की तरह ही दिखते हैं
जिम्मी शेरगिल ने साझा की अपने बेटे की तस्वीर
आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके बेटे वीर भी लगभग उन्हीं के जैसे दिखते हैं। जिम्मी शेरगिल के बेटे का नाम वीर शेरगिल है। वीर की एक पिक सोशल मीडिया पर अभी वायरल हो रही है। इस फोटो को फैन्स काफी ज़्यादा पसंद कर रहे हैं। एक्टर ने कुछ समय पूर्व ही अपने बेटे वीर शेरगिल की एक फोटो को अपने आधिकारिक सोशल मिडिया अकाउंट पर साझा किया था। ये फोटो जिम्मी ने तब साझा की थीं, जब उनके बेटे 18 वर्ष के हुए थे। इस तस्वीर में वीर जिम में हैं और अपनी शानदार बॉडी दिखाते हुए पोज़ दे रहे हैं। दूसरी पिक में जय ने शेरवानी पहन रखा है जो की उनपर काफी ज़्यादा जच रही हैं। आपको बता दे की जिम्मी शेरगिल के द्वारा साझा की गई उनके बेटे के पिक्स को अबतक हज़ारो लोग लाइक कर चुके हैं। लाइक के साथ ही कई दिलचस्प कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने जय शेरगिल के फोटो पर कमेंट कर लिखा है, ‘ये जिम्मी का बेटा नहीं बल्कि भाई जैसा लग रहा है’. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया है, ‘आपका बेटा इतना बड़ा कब हो गया।’
- नदव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’, विवादों में घिरे
- सोशल मिडिया पर उर्फी जावेद और चेतन भगत के बीच इस वजह से चल रही ज़ुबानी जंग
आपको बता दे की एक्टर जिम्मी शेरगिल ने अपने बॉलवुड के सफर की शुरुआत सन् 1996 की फिल्म माचिस से की थी। अबतक वे सौ से अधिक फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। उनकी कुछ फेमस फिल्में दिल है तुम्हारा, तनु वेड्स मनु, मेरे यार की शादी है, साहेब बीवी और गैंगस्टर हैं।