Highest Scores by Indian Batsmen on ODI Debut: क्रिकेट खेलने वाले हर एक खिलाड़ी का सपना होता है की वो अपने देश के लिए खेले और टीम की जीत में वह भी कोई महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। इसीलिए जब भी किसी खिलाड़ी का अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पदार्पण होता है तो उस खिलाडी के ऊपर बहुत अधिक दवाब होता है। ऐसी दवाब भरी परिस्थिति में कुछ खिलाडी पूरी तरह से बिखर जाते हैं तो कुछ खिलाडी उसी दवाब को अपने अनुकूल बनाकर कुछ ऐसा प्रदर्शन कर जाते हैं जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की होती है। भारतीय क्रिकेट टीम में मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सौरभ गांगुली जैसे क्रिकेटर हुए हैं और मौजूदा समय में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्याऔर श्रेयस अय्यर जैसे वनडे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूद हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही भारतीय खिलाडियों के बारे में बताएँगे जिन्होंने अपने पहले ही वनडे मैच में परिस्थियों को अपने अनुकूल बनाकर “आउट ऑफ़ द बॉक्स” प्रदर्शन किया।
वनडे डेब्यू पर भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सर्वोच्च स्कोर (Highest Scores by Indian Batsmen on ODI Debut)
3. बृजेश पटेल
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ बृजेश पटेल अपने पहले अंतराष्ट्रीय वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। बृजेश पटेल ने अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण साल 1974 में इंग्लैंड के विरुद्ध लीड्स के मैदान पर किया था। अपने पहले ही एक दिवसीय मैच में बृजेश पटेल ने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। इतना शानदार डेब्यू करने के बाद इस खिलाडी ने अपने फॉर्म को पूरी तरह से खो दिया और इस प्रतिभावान खिलाड़ी का वनडे करियर महज 10 मैचों के बाद थम गया। अपने वनडे करियर में खेले गए 10 मैचों में बृजेश पटेल ने 30.37 की औसत से 243 रन बनाये हैं। एक दिवसीय क्रिकेट में बृजेश पटेल के नाम एक अर्धशतकीय पारी दर्ज है, बृजेश पटेल का वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 82 रन है।
2. रॉबिन उथप्पा : Highest Scores by Indian Batsmen on ODI Debut
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा अपने पहले अंतराष्ट्रीय वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। रॉबिन उथप्पा ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैण्ड के विरुद्ध इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर साल 2006 में खेला था। अपने पहले ही मैच में रॉबिन उथप्पा ने 86 रनों की शानदार पारी खेली थी। शानदार तरीके से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बावजूद इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर चोटों से प्रभावित रहा जिसकी वजह से टीम में इनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को दी गयी। करीब 5 साल के लम्बे अंतराल के बाद इस खिलाड़ी ने साल 2014 में एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की लेकिन आशानुरूप प्रदर्शन न होने की वजह से इन्हे टीम से दर किनार कर दिया गया। रॉबिन उथप्पा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय वनडे करियर में खेले गए कुल 46 वनडे मैचों की 42 पारियों में 25.94 की औसत से 934 रन बनाये हैं। एक दिवसीय क्रिकेट में रॉबिन उथप्पा के नाम 6 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं और इनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 86 रन है।
यह भी पढ़े: भारतीय बल्लेबाज़ों के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लगाए गए सबसे तेज़ अर्धशतक
1. के एल राहुल
मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक के एल राहुल अपने पहले अंतराष्ट्रीय वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में पहले पायदान पर हैं। के एल राहुल ने अपना वनडे डेब्यू साल 2016 में ज़िम्बावे के विरुद्ध हरारे के मैदान पर किया था। अपने पहले ही वनडे मैच में के एल राहुल ने नाबाद 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। के एल राहुल अपने डेब्यू वनडे मैच में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं। के एल राहुल ने अपने करियर में अभी तक खेले गए 45 मैचों की 43 पारियों में 45.00 की शानदार औसत से 1665 रन बनाये हैं। वनडे क्रिकेट में के एल राहुल के नाम 5 शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं, वनडे में के एल राहुल का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 112 रन है।
* के एल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम का नियमित हिस्सा हैं अतः उनके आंकड़ों में इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़े: ऐसे बल्लेबाज़ जिन्होंने अपने पहले और आखिरी टेस्ट में खेली शतकीय पारी।
तो यह थे अपने डेब्यू वनडे मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीन बल्लेबाज़।