David Warners Manager Reveals Ball Tampering Case: ऑस्ट्रेलियन बैटर डेविड वॉर्नर के मैनेजर ने चार साल पुराने बॉल टेम्परिंग विवाद को लेकर कई बड़े राज़ खोले हैं। उनके किए गए खुलासों के बाद से ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया है। खुद डेविड वॉर्नर ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी हैं।
मैनेजर जेम्स एर्सकिन ने खोले कई चौंकाने वाले राज़ (David Warners Manager Reveals Ball Tampering Case)
वॉर्नर के प्रबंधक जेम्स एर्सकिन ने एक साक्षात्कार में कई राज़ खोले, उन्होंने क्लेम किया है कि वर्ष 2016 में एक टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के दो ऑफिशियल ने खुलकर क्रिकेटरों को बॉल टेम्परिंग करने को कहा था, ताकि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच अपने नाम कर सके। इस दावे के बाद क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया हैं। वर्ष 2018 के विवाद सैंडपेपर गेट के विषय में जेम्स ने बोला कि यदि सच्चाई सामने आएगी तो कई बड़े क्रिकेटरों का नाम खुल जाएगा। जेम्स ने इस इंटरव्यू में कहा कि सत्य छुपाया जा सकता हैं पर दबाया नहीं जा सकता। इसके बाद जेम्स ने कहा कि वर्ष 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम 85 पर ऑलआउट हो गई थी और इन्निंग के फासले से पराजित हुई थी। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट बोर्ड के दो ऑफिशियल अपनी टीम के ड्रेसिंग रूम में आए थे और टीम से बॉल टेम्परिंग करने की सलाह दी थी। ऐसा करने से गेंद रिवर्स स्विंग अच्छी होती हैं। यही नहीं जेम्स एर्सकिन ने कहा कि जब बॉल टेंपरिंग का यह झंझट चल रहा था, उस समय डेविड वॉर्नर का परिवार काफी खराब दौर से गुज़र रहा था। डेविड वॉर्नर की वाइफ कैंडिस ने इसी समय अपना एक बच्चा भी खो दिया था।
डेविड वॉर्नर ने दिया था भावनात्मक बयान
डेविड वॉर्नर अपने ही क्रिकेट बोर्ड से नाराज चल रहे हैं। बॉल टेम्परिंग वाले मामले के बाद से ही उनपर कप्तानी से लाइफ टाइम बैन लगा दिया गया हैं। लाइफ टाइम बैन हटाने को लेकर अपनी याचिका बुधवार को वापस लेते हुए उन्होंने बोला कि वे क्रिकेट की गंदगी को साफ करने के लिए अपने परिवार को वाशिंग मशीन नहीं बना सकते। इसके साथ ही उन्होंने स्वतंत्र समीक्षा पैनल पर भी प्रश्न खड़े किये।
यह भी पढ़े: इन दिग्गज खिलाड़ियों के नाम दर्ज है क्रिकेट का शर्मनाक रिकॉर्ड