Mangal Margi Kya Hai: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तेरह जनवरी के दिन मंगल ग्रह मार्गी होने वाला है। आपको बता दे कि ये नए शादीशुदा कपल के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। ज्योतिषशास्त्र के केल्कुलेशन के मुताबिक जनवरी मास के दौरान ग्रहों में बहुत बड़ा परिवर्तन होने जा रहा हैं। सूर्यदेव मकर राशि के अंदर आ जाएंगे और वृषभ राशि के भीतर मंगल का आगमन हो जाएगा। इसके अलावा धनु राशि के अंदर बुध गोचर करते हुए दिखेंगे। देश के बड़े ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि तेरह जनवरी के दिन मंगल, चौदह जनवरी के दिन सूर्य एवं 18 जनवरी के दिन बुध अपने राशियों में बदलाव करेंगे। इनके अलावा यदि बात मंगल ग्रह की करी जाए तो मंगल के मार्गी होने की वजह से नए शादीशुदा जोड़ो के ऊपर भी इसका असर पड़ने वाला है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे इस समय में नेगेटिव एनर्जी से बचा जा सकता है और शादीशुदा ज़िंदगी में अच्छे संबंध स्थापित किया जा सकता है।
ऐसा होने वाला है मंगल मार्गी का असर मंगल मार्गी नए शादीशुदा जोड़ो के लिए काफी अच्छा होने जा रहा है।(Mangal Margi Kya Hai)
- आगामी एक मास तक आपके जीवन में सब कुछ मंगलमय ही होगा। मंगल मार्गी के पॉजिटिव असर के वजह से शादीशुदा ज़िंदगी में भी खुशियाँ और सकारात्मकता होने वाली है।
- मंगल मार्गी के अच्छे असर की वजह से पार्टनर के साथ तालमेल पहले से काफी अच्छा हो जाएगा और कुछ बड़े महत्वपूर्ण फैसले भी सही साबित हो सकता है।
- मंगल मार्गी के पॉजिटिव इंपैक्ट के वजह से फैमिली में नए मेंबर के आगमन की गुड न्यूज़ सुनने में आ सकती है। मंगल मार्गी के पॉजिटिव इंपैक्ट के वजह से आपको अच्छी खबरे सुनने को मिल सकती हैं। मंगल मार्गी के सकारात्मक प्रभाव के कारण लाइफ पार्टनर के साथ किसी नए काम की शुरुआत करना शुभ होगा।
- मंगल मार्गी के पॉजिटिव इंपैक्ट के वजह से ट्रैवेलिंग का योग बनता हुआ दिख रहा है किंतु जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है।
मंगल मार्गी के नेगेटिव एनर्जी से बचने के लिए ये कीजिए उपाय
- जो भी योग बनते है उनके फायदे के साथ ही नुकसान भी होते है। इसी प्रकार से मंगल मार्गी के भी कुछ बुरे प्रभाव होते है। लेकिन यदि आप इस लेख में बताए गए तरीकों को अपनाते है तो आपको मंगल मार्गी के खराब प्रभाव से छुटकारा मिल सकता है।
- नेगेटिव एनर्जी से बचाव के लिए आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर हनुमान मंदिर में जाके हनुमान चालीसा पढ़ना आरंभ कर दीजिए।
- मंगल मार्गी के बुरे असर से बचाव के लिए आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ हंसों की किसी जोड़ी को अनाज डालें।
- मंगल मार्गी के बुरे असर से बचाव के लिए आप अपने लाईफ पार्टनर के साथ मिलके प्रतिदिन माँ तुलसी की आराधना करे और दीप जलाए।
- आखिर क्यों माँ लक्ष्मी विष्णु भगवान के चरणों पर ही विराजती हैं?
- वास्तु के नज़रिये से जाने कहाँ कैक्टस के पौधे को रखना चाहिए और कहाँ रखने से बचना चाहिए
तो आज के इस लेख में मंगल मार्गी के अच्छे और बुरे प्रभावों के विषय में हमने आपको संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। यदि आपको ये लेख अच्छा लगा तो अवश्य इसे सभी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर शेयर कीजिए। और यदि आपको हमारे लेख के विषय में कोई सुझाव देना है तो आप कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते है।