Deepti Sharma Inspirational Story In Hindi: क्रिकेट एक ऐसा खेल जिसे भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में धर्म की तरह माना जाता है। क्रिकेट के इतिहास में बहुत से दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी की छाप छोड़ी है। शुरुआती दिनों में क्रिकेट को केवल पुरुषों का खेल माना जाता था लेकिन समय के साथ महिला क्रिकेट में भी बहुत क्रांति आई और महिला क्रिकेट के इतिहास में भी बहुत सी दिग्गज खिलाड़ियों ने जन्म लिया है। भारत में महिला क्रिकेट की शुरुआत 31 अक्टूबर 1976 में हुई थी। 1976 से लेकर अब तक कई भारतीय महिला खिलाडियों ने विश्व रिकॉर्ड्स बनाये हैं, आज हम आपको भारतीय महिला क्रिकेट की एक ऐसी ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहें हैं जिसने अपने डेब्यू मैच से लेकर अभी तक में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर टीम की जीत में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। आज के इस लेख में हम आपके साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा के जीवन से जुड़े सभी पहलुओं को बारीकी से साझा करेंगे।
दीप्ति शर्मा का प्रारंभिक जीवन और(Deepti Sharma Inspirational Story In Hindi)
दीप्ति शर्मा का जन्म 24 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पिता भगवान शर्मा और माता सुशीला शर्मा के यहाँ हुआ था। दीप्ति के पिता रेलवे के रिटायर कर्मचारी हैं और उनकी माता जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थ हैं। दीप्ति के परिवार में इनके अलावा एक बहन और एक भाई है। दीप्ति के बड़े भाई सुमित शर्मा भी एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और वो उत्तरप्रदेश की टीम के लिए खेल रहे हैं।
दीप्ति शर्मा का क्रिकेट के प्रति लगाव(Deepti Sharma Biography In Hindi)
दीप्ति ने महज 9 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और इनके बड़े भाई सुमित शर्मा ही इन्हे गाइड करते थे। कुछ दिनों के बाद दीप्ति भी अपने बड़े भाई के साथ स्टेडियम जाने लगीं। जब उनके भाई प्रैक्टिस करते थे तो दीप्ति शर्मा उन्हें खेलते हुए देखती थी। जिस स्टेडियम में सुमित प्रैक्टिस के लिए जाते थे उसी स्टेडियम में महिला कोच हेमलता भी लड़कियों को क्रिकेट का गुण सिखाती थीं। एक दिन प्रैक्टिस के दौरान जब गेंद दीप्ति के पास आई और उन्होंने हेमलता की ओर गेंद को फेंका तो गेंद टर्न होकर स्सेधे स्टंप्स पर लगी। इस घटना को देखकर हेमलता दीप्ति से प्रभावित हुई और उन्होंने सुमित को कहा की “तुम अपने बहन को प्रतिदिन प्रैक्टिस के लिए मेरे पास भेजो यह लड़की एक दिन देश का नाम रोशन करेगी।” दीप्ति के भाई सुमित ने कोच की बात मान ली और दीप्ति को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने के लिए नियमित अभ्यास के लिए मैदान पर ले जाने लगे। कोच हेमलता ने दीप्ति को अपने अंडर रखकर उन्हें एक ऑलराउंडर के तौर पर बूस्ट करना शुरू कर दिया। अपनी काबिलियत के दम पर दीप्ति ने जल्द ही डिविजनल लेवल और स्टेट लेवल पर अपना असली मुकाम हासिल कर लिया था।
दीप्ति शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर :-
दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए तीनों प्रारूप खेल रही हैं।
दीप्ति शर्मा का टेस्ट करियर :-
इस दिग्गज भारतीय महिला ऑलराउंडर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण 16 जून 2921 को ब्रिस्टल के मैदान पर इंग्लैंड के विरुद्ध किया था। अपने टेस्ट करियर में खेले गए 2 मैचों की 4 पारियों में इन्होने 76.00 की औसत से 152 रन बनाये हैं, टेस्ट क्रिकेट में दीप्ति के नाम 2 अर्धशतक भी दर्ज है और इनका सर्वाधिक स्कोर 66 रन है। टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज़ी के दौरान दीप्ति शर्मा ने 2 पारियों में 20.20 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किये हैं और टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 65 रन देकर 3 विकेट है।
दीप्ति शर्मा का वनडे करियर(Deepti Sharma Career In Hindi)
महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध बेंगलुरु के मैदान पर 28 नवंबर 2014 को किया था। दीप्ति ने अपने वनडे करियर में खेले गए 80 मैचों की 71 पारियों में 36.36 की औसत से 1891 रन बनाये हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वनडे क्रिकेट में इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 188 रन है, दीप्ति शर्मा की यह पारी महिला वनडे क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी पारी है। वनडे क्रिकेट में गेंदबाज़ी के दौरान दीप्ति ने 80 पारियों में 30.01 की औसत 4.18 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 91 विकेट अपने नाम किया है और इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 6 विकेट है।
दीप्ति शर्मा का टी20 करियर(Deepti Sharma T20 Career In Hindi)
दीप्ति शर्मा की गिनती सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में की जाती है। टी 20 क्रिकेट में दीप्ति शर्मा ने अपना पदार्पण सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 31 जनवरी 2016 को किया था। टी20 करियर में खेले गए 89 मैचों की 63 पारियों में 26.11 की औसत और 106.52 के स्ट्राइक रेट से 914 रन बनाये हैं, टी20 क्रिकेट में दीप्ति के बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं और इनका उच्चतम स्कोर 64 रन है। टी 20 क्रिकेट में गेंदबाज़ी के दौरान दीप्ति ने 87 पारियों में 19.07 की औसत और 6.09 की इकॉनमी रेट से 100 विकेट अपने नाम किये हैं। टी 20 क्रिकेट दीप्ति शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट है। टी 20 क्रिकेट में 100 विकेटों का आकड़े को छूने वाली विश्व की 9 वीं और भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं।
- भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष , महिला) दोनों वर्गों के अंदर दीप्ति शर्मा 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर हैं।
पुरस्कार :-
जून 2018 में दीप्ति शर्मा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा सर्वश्रेष्ठ घरेलु महिला क्रिकेटर के लिए “जगमोहन डालमिया ट्रॉफी” से पुरस्कृत किया गया है। क्रिकेट के खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए भारत सरकार की तरफ से साल 2020 में दीप्ति शर्मा को “अर्जुन पुरस्कार” से भी सम्मानित किया गया है।
- लग्जरी लाइफ स्टाइल को मेंटेन करती हैं सानिया मिर्ज़ा, खरीद रखा है खुद का प्राइवेट बीच।
- इन क्रिकेटर्स के साथ हो चुकी हैं दर्दनाक सड़क दुर्घटनाएं