Arvind Kejriwal On Manish Sisodia’s Arrest: रविवार को 26 फरवरी के दिन दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार कर लिया गया था। इस गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच भूचाल सा आ गया है। सभी मिलकर मनीष सिसोदिया को सच्चा और ईमानदार बताने में जुटे हुए हैं। कल राघव चड्डा, सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह समेत सभी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सीबीआई के इस कदम की कड़ी निंदा की। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है। उनके अनुसार सीबीआइ के अफसर तक नहीं चाहते थे कि सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाए।
उन्होंने ट्वीट में लिखा
सांसद मनोज तिवारी में मामले को लेकर दिया बयान
भोजपुरी फिल्म अभिनेता और दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में एक ट्वीट किया। अपनी ट्वीट में तिवारी ने लिखा, “गुजरात में भी जाँच एजेंसी को लेकर ऐसी झूठी खबरें फैलाई जा रही थी। लोगों को पता है कि केजरीवाल जो भी बोलते हैं वो झूठ के सिवा कुछ नहीं होता। कानून अपना काम ईमानदारी से करता है। अभी सिसोदिया के मामले में बहुत जल्द ही तेज़ी से जांच होगी। इससे केजरीवाल डरे हुए है।”