Jr NTR Net Worth In Hindi: जूनियर एनटीआर, तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार हैं लेकिन पहचान सिर्फ देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी होने लगी है। मौजूदा समय में जूनियर एनटीआर सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि पूरे देश के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। जूनियर एनटीआर द्वारा अभिनीत फिल्म आरआरआर (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी और उस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आज के इस लेख में हम आपको साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की कुल नेटवर्थ के बारे में बताएँगे।
एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं करोड़ो रुपये(Jr NTR Net Worth In Hindi)
जूनियर एनटीआर एक फिल्म में काम करने के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। एस. राजामौली द्वारा निर्देशित फ़िल्म “आरआरआर (RRR)” में काम करने के लिए जूनियर एनटीआर को करीब 45 करोड़ रूपये मिले थे।
लग्जरी कारों के हैं शौक़ीन
साउथ फ़िल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर को मंहगी कारों का शौक है। जूनियर एनटीआर अक्सर ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गाड़ियों के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं। मौजूदा समय में जूनियर एनटीआर के गैराज में निम्न गाड़ियां मौजूद हैं –
- लेम्बोर्गिनी उरुस कैप्सूल ग्रेफाइट
जूनियर एनटीआर की गिनती उन चुनिंदा लोगों में होती है जिनके पास लेम्बोर्गिनी उरुस कैप्सूल ग्रेफाइट कार है। इस लग्जरी कार की कीमत करीब 3 करोड़ 15 लाख रूपये है। - लैंड रोवर रेंज रोवर वोग
शानदार दिखने वाली इस प्रीमियम क्वालिटी एसयूवी की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये है। - BMW 720LD
इस गाड़ी को जूनियर एनटीआर की पसंदीदा गाड़ी का तमगा मिला हुआ है। भारतीय बाजार में इस लग्जरी कार की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।
घड़ियों के शौक़ीन हैं जूनियर एनटीआर
गाड़ियों के अलावा जूनियर एनटीआर घड़ियों का भी शौक रखते हैं और उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी घड़ियाँ हैं। एक न्यूज एजेंसी की मानें तो इस अभिनेता के पास एक प्रीमियम रिचर्ड मिल एफा वर्जन की घड़ी है जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जाती है।
ख़रीद रखा है खुद का प्राइवेट जेट
जूनियर एनटीआर के पास एक प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपये है और उनका यह प्राइवेट जेट शमशाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा है जिसका किराया करीब 50 लाख रूपये सालाना है।
हैदराबाद के पॉश इलाके में है बंगला
साउथ फ़िल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर का बंगला हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में है, इस आलीशान बंगले की अनुमानित करीब 30 करोड़ रुपये है। जुबली हिल्स वही इलाका है जहाँ पर जूनियर एनटीआर, राम चरण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन जैसे सुपर स्टार्स का घर है। इसके अलावा एनटीआर की संपत्ति देश के कई हिस्सों में हैं।
खुद का है प्रोडक्शन हाउस
एनटीआर आर्ट्स के नाम से मशहूर प्रोडक्शन हॉउस का मालिकाना हक़ जूनियर एनटीआर के पास है।
विज्ञापनों से होती है मोटी कमाई
जूनियर एनटीआर मौजूदा समय में Oppo, Otto, Appy Fizz जैसी ग्लोबल कंपनियों के ब्रांड एम्बेस्डर हैं और एक विज्ञापन के लिए करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
- महाराजाओं की तरह जिंदगी जीते हैं साउथ सुपर स्टार रामचरण, खोल रखी है खुद की एयर लाइन कम्पनी।
- फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने जन्मदिन के मौके पर शेयर किया वीडियो, मांगी लोगों से माफ़ी।
जूनियर एनटीआर की कुल कमाई
मौजूदा समय में साउथ सुपर स्टार जूनियर एनटीआर की कुल नेटवर्थ करीब 450 करोड़ रुपये है