Sachin Tendulkar Net Worth In Hindi: गॉड ऑफ़ क्रिकेट के नाम से पूरे विश्व में मशहूर पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का नाम क्रिकेट की दुनिया में किसी भी खेल प्रेमी से अछूता नहीं है। सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक दर्ज हैं। सचिन तेंदुलकर मैदान के अंदर जिस तेज़ी से रन बनाते थे ठीक उसी प्रकार से ही सचिन तेंदुलकर तेज़ी के साथ पैसे कमाने में भी किसी से पीछे नहीं है। आज के इस लेख में हम आपको भारतरत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ के बारे में विस्तार से बताएँगे।
करोड़ों के आलिशान बँगले में रहते हैं सचिन(Sachin Tendulkar House)
पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में साल 2007 में एक आलिशान बंगला ख़रीदा था। तब इस बंगले की कीमत करीब 39 करोड़ रुपये थी, लेकिन आज के समय में इस आलिशान बंगले की अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के पास मुंबई के कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक शानदार फ़्लैट है और इस आलिशान फ़्लैट की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मुंबई के अलावा सचिन ने केरल में भी एक वॉटर फेसिंग घर खरीद रखा है जिसकी कीमत करीब 78 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
लग्ज़री गाड़ियों की सवारी करते हैं गॉड ऑफ़ क्रिकेट(Sachin Tendulkar Car Collection)
सचिन तेंदुलकर के गाड़ियों के कलेक्शन में फरारी 360 मोडन, बीएमडब्ल्यू आई8, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 750Li एम स्पोर्ट, निसान GT-R, ऑडी Q7, बीएमडब्ल्यू M6 ग्रैन कूप और बीएमडब्ल्यू एम5 30 Jahre जैसी आलिशान और मंहगी गाड़ियां शामिल हैं।
इन तरीकों से होती है सचिन की कमाई
सचिन तेंदुलकर विभिन्न प्रकार के नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं, इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने शेयर मार्केट में भी निवेश किया हुआ है। मुंबई और बेंगलुरु में सचिन तेंदुलकर के दो रेस्तरां हैं। सचिन तेंदुलकर आईएसएल की एक फ्रेंचाइजी के मालिक हैं और साथ ही इन्होने बैडमिंटन टीम बेंगलुरू ब्लास्टर्स को भी खरीद रखा है। क्रिकेट से संन्यास के बाद से सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई के द्वारा 50 हज़ार रुपये की मासिक पेंशन मिलती है। इस तरह से देखा जाये तो सचिन तेंदुलकर करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई हर महीना करते हैं।
कुल इतनी संपत्ति के मालिक हैं सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar Net Worth In Hindi)
- कुल इतने करोड़ रुपयों के मालिक हैं रोहित शर्मा। जानकर हैरान हो जायेंगे आप।
- गेंदबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन के बाद धोनी ने दी कप्तानी छोड़ने की चेतावनी, जानिये क्या है पूरा मामला।
सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति करीब 165 मिलियन डॉलर (करीब 1350 करोड़ रुपए) है।