India logs over 6,000 Covid infections in 24 hrs: पिछले कुछ समय से देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, आज सुबह को सामने आये आकड़ों के अनुसार एक दिन के अंदर कोरोना के 6050 नए मरीज मिले हैं, यह आंकड़े और डरावने हो जाते हैं जब पता चलता है की गुरूवार की तुलना में मरीजों की संख्या में करीब 13 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। मौजूदा समय में पूरे देश के अंदर कोविड 19 के सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 28,303 हो गयी है।
करीब 195 दिनों के बाद मिले इतने मरीज
इससे पहले गुरूवार के दिन को देश में करीब 195 दिनों के बाद मरीजों की संख्या 5 हज़ार के पार पहुंची थी, पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले मिले थे। अगर बात ओवरआल कोरोना के मरीजों की बात की जाये तो देश में करीब 4.47 करोड़ लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
इसके साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए कुल 220,66,20,700 टीके भी लगाए जा चुके हैं।
- राज्यसभा के युवा सांसद हैं राघव चड्ढा, जानिए आप नेता राघव चड्ढा की नेटवर्थ के बारे में।
- दिल्ली के बजट में सरकार ने की बड़ी घोषणाएं, एयरपोर्ट की तर्ज पर होंगे बस अड्डे।
*हमने इस पूरी ख़बर की जानकारी आरोग्य सेतु की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जुटाई है।*