695 Movie Ram Janmabhoomi Story In Hindi: राम मंदिर का मुद्दा हमारे देश के सबसे विवादित मुद्दों में से एक रहा है। हालांकि अब यह मुद्दा पूरी तरह से सुलझ गया है और साल 2024 तक में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। ऐसे में जुड़े इतिहास को लेकर जल्द ही एक फिल्म आ रही है और इस फिल्म का नाम ‘695’ है। आज के इस लेख में हम आपको इस फिल्म से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार से देंगे।
अरुण गोविल होंगे मुख्य भूमिका में
दूसरदर्शन के सबसे पॉपुलर धारावाहिकों में से एक ‘रामायण’ में भगवान राम के किरदार से पूरे विश्व में प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता अरुण गोविल एक बार फिर भगवान राम से जुड़ी हुई इस फिल्म की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। पिछले दिनों इन्होने ऑफिशियल ट्विटर अकॉउंट से एक ट्वीट किया था और ट्वीट के अंदर बताया था कि वह जल्द ही राम जन्मभूमि के संघर्षों पर आधारित फिल्म ‘695’ में देखने को मिलेंगे। ट्विटर पर पोस्ट की गयी फोटो को देखने के बाद तो यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभिनेता अरुण गोविल इस फिल्म में किसी ऋषि की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में अरुण गोविल के साथ गजेंद्र चौहान, अशोक समर्थ, मुकेश तिवारी, गोविन्द नामदेव, अखिलेन्द्र मिश्रा जैसे दिग्गज अभिनेता नजर आएंगे।
राम मंदिर निर्माण से पहले रिलीज़ हो सकती है फिल्म
जैसा की हम सभी लोग यह तो जानते हैं कि राम मंदिर का निर्माण कार्य 2023 के अंत या फिर 2024 के शुरूआती महीनों में पूरा हो जाएगा। फिल्म ‘695’ की बात करें तो यह फिल्म 4 से 5 महीनों के अंदर बनकर तैयार हो जाएगी और फिल्म इसी साल अंत में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है। फिल्म ‘695’ के निर्माताओं के अनुसार यह फिल्म एक वास्तविक कहानी पर आधारित ड्रामा है। जिसके अंदर राम मंदिर के 500 सालों के संघर्ष की पूरी कहानी है। इस फिल्म के अंदर अरुण गोविल एक ऐसे साधु का किरदार निभा रहे हैं जो शुरू से ही राम मंदिर के निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह साधु शांति और धर्म के मार्ग पर चलकर राम मंदिर का निर्माण चाहता है।
जानिए क्या है फिल्म के नाम का रहस्य
हाल ही में अभिनेता अरुण गोविल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकॉउंट से फिल्म और फिल्म के नाम का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद से ही लोगों में फिल्म और फिल्म के नाम को लेकर बहुत उत्सुकता है। दरअसल बात यह है कि फिल्म का नाम ‘695’ है और फिल्म का यह नाम रखने की पीछे की मुख्य वजह यह है कि ये तीनो संख्याएँ राम मंदिर के इतिहास में बहुत अधिक महत्त्व रखती हैं। 6 का तात्पर्य 6 दिसंबर 1992 है, इसी दिन बाबरी मस्जिद का विवादित ढाँचा तोड़ा गया था। 9 का अर्थ 9 अगस्त 2019 है, इसी दिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर के पक्ष में आया था और 5, 5 अगस्त 2020 को प्रदर्शित कर रहा है इसका तात्पर्य यह है कि इसी दिन देश के प्रधान मंत्री ने राम मंदिर का शिलान्यास किया था
- इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सालों पहले शक्ति कपूर को पड़े थे थप्पड़, जानिए क्या था पूरा मामला
- इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड सिंगर हैं अरिजीत सिंह, आइये जानते हैं उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में।