Viral Emotional Videos Of Older People: सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, इनमें से कुछ विजियोज ऐसे होते हैं जिन्हे देखकर देखने वाले अक्सर ही भावुक हो जाते हैं। ख़ासतौर पर अगर किसी बुजुर्ग की वीडियो वायरल हो जाए तो लोगों के आँसू रोके नहीं रुकते हैं। उम्र के इस पड़ाव में लोगों के अपने साथी के प्रति प्रेम और पेट के लिए रोटी कमाता देख हर एक को रुला देता है। आज के इस लेख में हम आपको सोशल मीडिया में वायरल बुजुर्गों के कुछ ऐसे ही वीडियो को दिखाने वाले हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं लेमन सोडा वाले दादा जी(Viral Emotional Videos Of Older People)
एक दम्पत्ति अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए खुद के वर्तमान का त्याग कर देता है, लेकिन उम्र ढल जाने के बाद वही बच्चे अपने परिजनों को अकेला छोड़ देते हैं। इस वीडियो में वायरल लेमन सोडा वाले 78 वर्षीय दादा जी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है, दादा जी की आँखों की रोशनी ख़राब है और ठीक तरीके से सुन नहीं सकते हैं और बढ़ती हुई उम्र के साथ घुटनों ने भी जवाब देना शुरू कर दिया है फिर भी अपना गुजारा करने के लिए वो लेमन सोडा बेंच रहे हैं।
वीडियो :-
उम्र के इस पड़ाव में भी दिखाई दे रही है बेपनाह मोहब्बत :-
अपने जीवनसाथी के प्रति समर्पण की भावना को दिखाने वाले इस प्यारे से वीडियो को आर मानी नाम से यूजर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो के अंदर बुजुर्ग दंपत्ति ट्रेन में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, दोनों लोग एक दूसरे को प्यार से खाना खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथी के प्रति समर्पण को व्यक्त करने वाले इस वीडियो को देखकर दर्शक भावुक हो रहे हैं।
वीडियो :-
- एवरेस्ट बेस कैम्प में जाने वाली सबसे युवा ट्रैकर बनीं छह वर्षीय अरिष्का, मां के साथ किया सफर पूरा
- “ग्रीनमैन” नरपत सिंह राजपुरोहित ने बनाया सायकिल चलाने का रिकॉर्ड, यात्रा के दौरान लगाए 93 हज़ार से अधिक पौधे।
जूस वाली दादी की मेहनत है तारीफ के क़ाबिल :-
इस वायरल वीडियो के अंदर एक बुजुर्ग दादी अपना जीवन यापन करने के लिए बहुत मेहनत से जूस निकाल रही हैं, वीडियो देखकर लोग दादी की कमिटमेंट और स्वाबलंबी भाव की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग यह सवाल खड़ा कर रहे हैं कि इस उम्र के अंदर भी दादी को काम क्यों करना पड़ रहा है।
वीडियो :-
View this post on Instagram