Hajmola Mocktail Recipe In Hindi: किसने सोचा था कि सदियों पुराने से चली आ रही पाचक गोली का इस्तेमाल इस प्रकार से भी हो सकता है, जी हाँ इन दिनों इंटरनेट पर खट्टी मीठी चटपटी कैंडी हाजमोला से बने हुए मॉकटेल का वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है। हाल ही में “निको डेमू” नाम के एक फ़ूड इन्फ्लुएंसर ने अपने इंटाग्राम हैंडल पर चटपटे हाजमोला मॉकटेल की रेसिपी वीडियो शेयर की है। आज के इस लेख में हम आपको “निको डेमू” के द्वारा साझा किये गए उसी वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं।
देखें चटपटे हाजमोला मॉकटेल बनाने की आसान रेसिपीHajmola Mocktail Recipe In Hindi)
इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए वीडियो के अंदर यह साफतौर पर देखा जा सकता है कि यूजर ने हाजमोला के पैकेट को फाड़कर उससे सभी गोलियां निकाल लीं और उनको एक पाउडर के रूप में बदल दिया। अब उस पाउडर को पुदीना, चीनी, बर्फ के टुकड़े और सोडा से तैयार मिश्रण में अच्छी तरह से मिला लिया गया। मॉकटेल को रेडी करने के बाद “निको डेमू” ने उसका स्वाद चखा और उनके चेहरे के हाव भाव को देखने के बाद पता चलता है कि यह हाजमोला मॉकटेल बेहद ही लजीज बना है।
- फलों की मिठास को चखें इन दो हेल्दी और टेस्टी रेसिपी के साथ
- खीरे से बनाएं मसालेदार कुकुंबर लेमोनेड, जानिए शेफ़ कुणाल की सीक्रेट रेसिपी।