Bindi Designs For Married Women In Hindi: हर एक महिला अपने लुक को संवारने के लिए तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करती है। इसके लिट्ये महिलाएं इंटरनेट ट्रेंड्स को भी बहुत फॉलो करती हैं। वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हे आज के दौर में भी सिम्पल लुक रखना पसंद करती हैं। अब चाहे सिम्पल रहने वाली महिलाएं हों या फिर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करने वाली महिलाएं दोनों को ही बिंदी लगाना खासा पसंद होता है। ऐसा कहा जाता है कि बिंदी लगाने से महिलाओं का सौंदर्य पूरा हो जाता है साथ ही इसको लगाने से चेहरे की रौनकता भी बढ़ती है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही स्टाइलिश बिंदी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको लगाने के बाद आपके चेहरे की रौनकता बढ़ जाएगी।
स्टाइलिश बिंदी डिजाइन(Bindi Designs For Married Women In Hindi)
1. गोल बड़ी बिंदी
वैसे तो बड़ी आकार की गोल बिंदी को अक्सर बंगाली औरतें ही लगाती हैं, लेकिन आप भी साड़ी के साथ इस बिंदी को लगा सकती हैं। इस डिजाइन की बिंदी उन औरतों के ऊपर ज्यादा अच्छा लगेगी जिनका फेस शेप गोल है। इस प्रकार की बिंदी लगते वक़्त ज्वेलरी का भी ध्यान रखना आवश्यक होता है, ज्वेलरी के लिहाज से आप बड़े आकर के झुमके को भी ट्राई कर सकते हैं।
2. चाँद वाली बिंदी
इस तरह की बिंदी देखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आती है। हालाँकि अधिकतर महाराष्ट्रियन महिलाएं ही आम तौर पर इस डिजाइन की बिंदी लगाना पसंद करती हैं। यह बिंदी उन औरतों के सौंदर्य को निखार देती है जिस्नका फेस शेप ओवल है। अगर आप इस बिंदी को ट्राई करना चाहती हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है की आप सिल्क की साड़ी को पहनें। इस बिंदी डिजाइन को फॉलो करने के बाद आप बेहद ही अट्रैक्टिव नजर आएंगी।
3. छोटी गोल बिंदी
वैसे तो यह एक कॉमन बिंदी डिजाइन है लेकिन अगर आपका फेस शेप डायमंड है तो आपको इससे आपके चेहरे की चमक बढ़ सकती है। इस तरह की बिंदी को आप किसी भी प्रकार की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इस बिंदी को लगाने के बाद आप अपने बालों को खुला छोड़ें। ऐसा करने के बाद आपका लुक कम्प्लीट दिखाई देगा।
- ईद के पाक़ मौके पर लड़कियां पहनना पसंद करती हैं ये ख़ूबसूरत ड्रेस, आप भी जरूर करें ट्राई।
- इन सेलिब्रिटीज ने फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल आउटफिट्स में ढाया है कहर
तो यह थी शादी शुदा महिलाओं के लिए कुछ खास बिंदी की डिजाइन।