Dog Mein Me Bukhar Ke Lakshan: जिस तरह से हम इंसानों के सेहत में समय-समय पर दिक्कत आती रहती है ठीक वैसे ही हमारे पेट डॉग्स के हेल्थ में भी गिरावट आ सकती है। अब हम और आप तो अपने परिवार वालों से अपनी सारी दिक्कतें बता सकते हैं। लेकिन बेचारे डॉग्स तो हम इंसानों से अपनी दिक्कतों को बता भी नहीं पाते हैं। इसीलिए ये बहुत ज़रूरी है कि आपको डॉग्स के बीमार होने के लक्षणों के बारे में पता हो। आमतौर पर जिनके पास पेट डॉग्स होते हैं वो उसे अपने बच्चे की तरह पालते हैं। इसीलिए अगर आपके पास भी कोई डॉग है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत खास होने वाला है।
डॉग्स में बुखार के लक्षण(Dog Mein Me Bukhar Ke Lakshan)
अगर किसी डॉग को बुखार होता है तो उसमें आपको सुस्ती, कांपना, भूख में कमी, हाई हार्ट रेट, उल्टी या खाँसना जैसी चीज़े दिख सकती है। अगर इनमें से आपके डॉग को कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो एक बार पशुओं के डॉक्टर के पास ज़रूर दिखा लें।
इन कारणों की वजह से आपके डॉग को आ सकता है बुखार(Dog Fever Symptoms In Hindi)
1. इंफेक्शन
इंफेक्शन होने पर डॉग्स के शरीर का तापमान बढ़ जाता है। कई बैक्टीरिया, वायरस और कवक गर्मी के प्रति संवेदनशील होते हैं और शरीर के उच्च तापमान पर जीवित नहीं रह सकते हैं।
2. टीकाकरण
संक्रमण की तरह, शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली अक्सर हल्के बुखार के साथ टीकाकरण पर प्रतिक्रिया करेगी। यह बुखार टीकाकरण के 48 घंटे बाद तक रह सकता है।
3. गंभीर चिंता या घबराहट
अगर आपका डॉग किसी बात से डरा या फिर घबराया हुआ है तो उसे बुखार चढ़ सकता है। ऐसे में आपको उसे डॉक्टर के पास ना ले जाकर शांत करने की कोशिश करनी चाहिए। अगर फिर भी उसकी बेचैनी कम नहीं होती है इसके बाद आप उसे पशुओं के डॉक्टर के पास ज़रूर ले जाएं।
डॉग्स में बुखार का ऐसे होता है इलाज(Dog Fever Treatment At Home In Hindi)
- यदि आपके पेट डॉग को 103ºF (39.4ºC) से अधिक बुखार है, तो आपको पशुचिकित्सक से उसकी जांच करानी होगी। शरीर का तापमान 106ºF (41.1ºC) या उससे अधिक होने पर चिकित्सीय आपातकाल माना जाना चाहिए।
- आप अपने पेट डॉग के पंजे के पैड और कानों को ठंडे गीले वॉश क्लॉथ से पोंछकर उसके तापमान को कम करने में मदद कर सकते हैं। आप आइस पैक को एक तौलिये में लपेट कर उसकी छाती और पेट पर भी रख सकते हैं। ठंडी हवा देने के लिए पंखा भी उपयोगी है।
- पशुचिकित्सक के निर्देश के बिना कभी भी अपने कुत्ते का इलाज इंसानों के दवाओं से न करें। एस्पिरिन और एसिटामिनोफेन कुछ लेवल्स पर कुत्तों के लिए जहरीले होते हैं।
- आपका पशुचिकित्सक आपके पेट डॉग के इलाज के लिए उसके मेडिकल हिस्ट्री का पता लगाएगा ऐसे में आप उसके सवालों के जवाब तैयार रखें। इससे आपके डॉग का इलाज जल्द से जल्द शुरू किया जा सकेगा।
- तरल पदार्थ जलयोजन और इलेक्ट्रोलाइट संतुलन में सहायता करेंगे। संक्रमण के इलाज के लिए एंटीबायोटिक्स निर्धारित हैं। कुछ मामलों में इलाज के लिए अतिरिक्त दवाओं या सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है।
- घर पर अपने पेट डॉग के तापमान की निगरानी कीजिए। शरीर के तापमान में किसी भी तरह की बढ़ोतरी होने पर या इलाज से किसी तरह का पोजिटिव रिस्पोंस नहीं मिलने पर तुरंत ही ये जानकारी अपने पशुचिकित्सक को दें। उपचार और दवा प्रशासन के निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करें। सुनिश्चित करें कि आपके पेट डॉग को पर्याप्त पानी, भोजन और आराम मिल रहा है। यदि संभव हो, तो अपने पालतू जानवर को आराम करने और ठीक होने के दौरान बच्चों और अन्य पालतू जानवरों से अलग रखें।
- जब तक आपके पशुचिकित्सक द्वारा निर्देशित न किया जाए तब तक मानव दवाओं से बुखार का इलाज न करें। बुखार के लिए घरेलू उपचार से स्थिति खराब हो सकती है या पेट डॉग के जीवन के लिए खतरा पैदा हो सकता है।
- अगर आपको भी लगता है कुत्तों से डर, तो इस तरीके से उन्हें बनाये अपना दोस्त।
- पैट डॉग और इंसानों के अनोखे रिश्तें को दर्शाते हैं ये वायरल वीडियो