Sameer Rizvi Biography In Hindi: बीते 20 दिसंबर के दिन बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2024 के लिए नीलामी का आयोजन दुबई में किया था यह पहली मर्तबा था कि, जब आईपीएल की नीलामी को देश के बाहर आयोजित किया जा रहा था। आईपीएल की नीलामी में कई खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश हुई तो वहीं दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला अगर बात करें आईपीएल 2024 की नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी की तो उसमें ऑस्ट्रेलिया ही तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम आता है। मिचेल स्टार्क को शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ की भारी भरकम राशि के साथ अपने दल में शामिल किया।
वहीं अगर अनकैप्ड खिलाड़ी की बात करें तो उसमें बाजी मारी है उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी ने, समीर रिजवी को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ 8.40 करोड़ की कीमत में जोड़ा है। इस भारी भरकम राशि के साथ समीर रिजवी आईपीएल 2024 नीलामी के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल नीलामी के बाद जब यह खबर आई की समीर रिजवी आईपीएल 2024 की नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं तब से इंटरनेट पर उनके नाम का भूचाल आ गया और लोग उनके बारे में जानने के लिए इच्छुक हो गए हैं।
समीर रिजवी का प्रारंभिक जीवन(Sameer Rizvi Biography In Hindi)
अगर बात करें समीर रिजवी के प्रारंभिक जीवन की तो इनका जन्म 6 दिसंबर 2003 को उत्तरप्रदेश के मेरठ शहर में, प्रॉपर्टी डीलर पिता हसीन लोहिया और माँ रुखसाना के घर हुआ था। समीर के परिवार में इनसे बड़ा एक भाई और दो छोटी बहनें हैं और इनकी परवरिश भी इन्हीं के साथ हुई है। समीर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मेरठ के ही एक निजी स्कूल से प्राप्त की है और इन्होंने सिर्फ हाइ स्कूल तक ही पढ़ाई की है।
क्रिकेट के प्रति लगाव
एक पुरानी कहावत है कि “पूत के पाँव पालने में ही दिखाई देने लगते हैं” और समीर रिजवी की कहानी भी इस बात को बखूबी बयान करती है। बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव ने समीर को पढ़ाई से दूर रखा और इसी वजह से इन्हें समय पर अपने पिता और शिक्षकों से डांट भी सुनने को मिलती थी लेकिन समीर ने हार नहीं मानी और महज 11 वर्ष की आयु में इन्होंने गांधीबाग अकादमी में खुद को दाखिल कराया और यहीं से उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई। उम्र के छोटे पड़ाव से ही इन्होंने खेल की बारीकियां को सीखने का प्रयास किया और महज कुछ ही सालों के बाद इनका चयन अंडर 16 की टीम में हो गया था। सिर्फ 16 साल की उम्र में ही समीर ने उत्तर प्रदेश के लिए रणजी क्रिकेट में अपना पदार्पण कर लिया और फिर इसके बाद 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी में इन्होंने अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की, वही समीर ने अपना T20 डेब्यू साल 2022 में मणिपुर के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से किया। इन सभी टूर्नामेंट में समीर ने रनों की झड़ी लगा दी और घरेलू स्तर पर इन्हें इनके साथ खेलने वाले खिलाड़ी ‘सुरेश रैना 2.0’ के नाम से संबोधित करने लगे।
यूपी टी20 लीग से चमका नाम
क्रिकेट को करीब से फॉलो करने वाले बताते हैं कि समीर रिजवी का नाम UP T20 लीग 2023 की वजह से मीडिया की सुर्खियों में आया इस टूर्नामेंट में समीर रिजवी ने बहुत ही खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी की और दो शतकों सहित उन्होंने टूर्नामेंट में 455 रन बनाए। इस प्रदर्शन को देखने के बाद से ही कहा जा रहा था कि आईपीएल 2024 की नीलामी में समीर रिजवी के ऊपर फ्रेंचाइजी यहां पानी की तरह पैसा बहा सकती हैं।
- आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस, जानिए इनके क्रिकेट करियर के बारे में
- आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने मिचेल स्टार्क, जानिए इनकी कुल नेटवर्थ के बारे में
कुछ ऐसा है क्रिकेट में प्रदर्शन(Sameer Rizvi Career In Hindi)
अगर बात करें समीर रिजवी के प्रोफेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन की तो उन्होंने अभी बहुत ही कम मैच खेले हैं और ऐसे में उनकी प्रतिभा का आकलन करना उचित नहीं होगा। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, समीर रिजवी ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 2 प्रथम श्रेणी मैचों में महज 17 रन बनाए हैं, जबकि वनडे मैचों की बात करें तो यहाँ पर समीर ने 11 मैचों में 205 रन अपने नाम किए हैं और वहीं टी 20 में इनके नाम 295 रन हैं।