IPL 2024 Captains List In Hindi: महज कुछ ही हफ्तों के बाद आईपीएल के 17 वें सीजन को BCCI के द्वारा आयोजित किया जाएगा और BCCI की मैनेजमेंट जल्द ही IPL 2024 के लिए शेड्यूल का ऐलान कर सकती है। IPL 2024 में इस बार भी पिछले सत्र की तरह 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं लेकिन इन टीमों में IPL 2024 के पहले ही कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
कई दिग्गज खिलाड़ियों को ट्रेड के माध्यम से एक टीम से दूसरे टीम में भेजा गया तो वहीं नीलामी के दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों को कोई खरीददार ही नहीं मिला। इसके अलावा कई IPL टीमों ने तो अपने मैनेजमेंट में भी बड़े बदलाव किए हैं और टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी नए खिलाड़ियों को सौंपी है। आज के इस लेख में हम आपको IPL 2024 की सभी टीमों के कप्तानों के बारे में बताएंगे।
IPL 2024 में ये खिलाड़ी करेंगे टीमों की कप्तानी(IPL 2024 Captains List In Hindi)
1. एमएस धोनी – चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में से के चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी 42 वर्षीय एमएस धोनी करते हुए दिखाई देंगे। एमएस धोनी IPL 2008 से ही CSK के कप्तान हैं लेकिन IPL 2022 के शुरुआती कुछ मैचों में CSK की मैनेजमेंट ने इंकी जगह पर रवींद्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंपी थी।
2. हार्दिक पंड्या – मुंबई इंडियंस
आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस की कप्तानी IPL 2024 में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या करते हुए दिखाई देंगे। इसके पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में थी, लेकिन मैनेजमेंट ने बाद में रोहित की जगह पर हार्दिक को IPL 2024 के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है।
3. श्रेयस अय्यर – कोलकाता नाइट राइडर अनुभवी
शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। IPL 2023 में श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में टीम मैनेजमेंट ने नितीश राणा को कप्तानी का दायित्व दिया था।
4. शुभमन गिल – गुजरात टाइटंस
24 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस की मैनेजमेंट ने टीम का कप्तान नियुक्त किया है, इसके पहले टीम के शुरुआती दो सीजनों में कप्तानी का भार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के मजबूत कंधों पर था।
5. एडन मार्क्रम – सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की मैनेजमेंट ने IPL 2024 के लिए टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज एडन मार्क्रम को सौंपी है, मार्करम लगातार दूसरी बार टीम के साथ बतौर कप्तान जुडते हुए दिखाई देंगे।
6. संजू सैमसन – राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल के पहले सत्र की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को सौंपी गई है और इन्होंने अपनी कप्तानी में IPL 2022 में टीम को उपविजेता बनाया था।
7. फाफ डु प्लेसिस – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
IPL की सबसे हाइलाइटेड टीमों में से एक RCB की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस को सौंपी गई है।
8. ऋषभ पंत – दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली के नियमित कप्तान चोट की वजह से IPL 2023 में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे, लेकिन अब इनकी सेहत में लगातार सुधार होता दिख रहा है और कहा जा रहा है कि, IPL 2024 में पंत ही टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
9. केएल राहुल – लखनऊ सुपर जाइंट्स
लगातार दो मर्तबा आईपीएल प्लेऑफ़ में अपनी जगह बनाने वाली टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ही करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
- आईपीएल नीलामी के बाद कुछ ऐसा है सभी टीमों का समीकरण, जानिए टीम के सभी खिलाड़ियों के बारे में
- आईसीसी ने जारी की साल 2024 से लेकर 2031 के बीच खेले जाने वाले सभी इवेंट्स की सूची, 3 होंगे भारत में आयोजित
10. शिखर धवन – पंजाब किंग्स
‘गब्बर’ के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन IPL 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं।