Most Runs By Overseas Players In IPL History In Hindi: इन दिनों भारतीय सरजमीं पट IPL 2024 जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है और आईपीएल का 17 वां सीजन पहले ही मैच से बहुत रोमांचक साबित हो रहा है। आसान शब्दों में इस टूर्नामेंट को परिभाषित करूँ तो दर्शकों के लिए यह इवेंट फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। इस सीजन को अभी शुरू हुए 2 हफ्ते ही हुए हैं और इतने कम समय में ही आईपीएल के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए गए हैं।
IPL में भाग लेने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ी आते हैं और इन्हीं खिलाड़ियों की वजह से ही आज टूर्नामेंट पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। आईपीएल में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो विदेशी खिलाड़ियों के द्वारा स्थापित किये गए हैं और वो आज भी कायम हैं। आज के इस लेख में हम आपको IPL खिलाड़ियों इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ियों के बारे में विस्तार के साथ बताएंगे।
IPL इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी(Most Runs By Overseas Players In IPL History In Hindi)
1. डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक डेविड वार्नर को आईपीएल में भी उतनी ही सफलता मिली है जितना ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सफल हैं। डेविड वार्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 में की थी और इसके बाद साल 2018 में ये प्रतिबंध की वजह से खेल का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे।
डेविड वार्नर ने अपने अभी तक के आईपीएल करियर में खेले गए 180 मैचों की 180 पारियों में 41.42 की औसत और 140.00 के स्ट्राइक रेट से 6545 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 4 शतकीय और 62 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। आईपीएल में 6545 रनों के साथ डेविड वार्नर आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं।
2. एबी डिविलियर्स
मिस्टर 360′ के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर पूर्व दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भले ही IPL से संन्यास ले लिया हो, लेकिन इनके द्वारा मैदान में स्थापित किये मानक आज भी अटूट हैं। एबी डिविलियर्स मौजूदा समय में IPL इतिहास में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 180 मैचों की 170 पारियों में 39.7 की औसत और 151.68 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 3 शतकीय और 40 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
3. क्रिस गेल
‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर क्रिस गेल भी IPL में अपना जलवा बिखेर चुके हैं और आईपीएल के कई बड़े रिकॉर्ड आज भी इनके नाम पर दर्ज हैं। क्रिस गेल मौजूदा समय आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई फ्रेंचाईजियों की तरफ से खेला है। क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 142 मैचों की 141 पारियों में 39.72 की औसत और 148.96 के स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 6 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
4. फाफ़ डू प्लेसिस
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक फाफ़ डू प्लेसिस IPL में RCB की टीम का हिस्सा हैं और इससे पहले ये राइजिंग पुणे सुपरजाइन्टस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। मौजूदा समय में फाफ़ डू प्लेसिस आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ियों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। फाफ़ डू प्लेसिस ने अपने अभी तक के आईपीएल करियर में खेले गए 134 मैचों कि 127 पारियों में 36.18 की औसत और 134.12 के स्ट्राइक रेट से 4198 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 33 अर्धशतकीय पारियां भी निकल चुकी हैं।
5. शेन वॉटसन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी उन चुनिंदा विदेशी खिलाड़ियों की फेहरिस्त में आते हैं जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी सफल हुए हैं। शेन वॉटसन ने आईपीएल से संन्यास भले ही ले लिया हो लेकिन इनके द्वारा बनाए गए कई रिकॉर्ड आज भी आईपीएल में हैं और कोई खिलाड़ी वहाँ तक नहीं पहुँच पाया है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने खिलाड़ियों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं। वॉटसन ने अपने करियर में खेले गए 145 मैचों की 141 पारियों में 30.99 की औसत और 137.91 के स्ट्राइक रेट से 3874 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 4 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
- 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है भारत का त्यौहार, जानिए IPL 2024 के शेड्यूल के बारे मे
- कोई 42 तो कोई 24 साल की उम्र में करेगा टीम की कप्तानी, जानिए IPL 2024 में सभी टीमों के कप्तानों के बारे में
नोट- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर और फाफ़ डू प्लेसिस अभी भी IPL में सक्रिय हैं और इसी वजह से उनेक आकड़ों में इजाफा होने की संभावना बनी हुई है।