Benefits of Coconut Oil on Face in Hindi: सुंदर और चमकती हुई त्वचा किसे पसंद नहीं है, लोग खूबसूरत त्वचा के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। कुछ लोग अपनी स्किन को सुंदर रखने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इन केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से कई मर्तबा चेहरे पर साइड इफ़ेक्ट्स हो जाते हैं और चेहरा बेरंग हो जाता है।
अपने चेहरे की सुंदरता को बनाए रखने के लिए आप हानिकारक केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट की बजाय नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं और इसके इस्तेमाल से चेहरे की सुंदरता भी बनी रहती है।
नारियल तेल में पाए जाने वाले औषधीय तत्व
नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल गुण पाया जाता है और इसके साथ ही इसमें लॉरिक एसिड की मात्रा भी प्रचुर होती है। रोज रात में सोने से पहले चेहरे में नारियल तेल लगाने से चेहरा मॉइश्चराइज रहता है और इससे निखार भी बना रहता है। चेहरे पर नारियल तेल लगाने से पहले एक बार अपने चेहरे को साफ जरूर कर लें। इसके अलावा यदि आप दिन में तेल लगा रहे हैं तो धूप में निकलने से पहले तेल को न लगाएं।
नारियल तेल लगाने के फायदे (Benefits of Coconut Oil on Face in Hindi)
- रोजाना चेहरे पर नारियल तेल लगाने से इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट एलीमेंट्स स्किन को जवां रखने में मददगार होते हैं। इस तेल में विटामिन ए और ई भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जिससे कि, चेहरे पर फ्री रेडिकल्स के खतरा भी कम हो जाता है।
- अगर आपके चेहरे पर भी डार्क पैच या गड्ढे हैं तो नारियल तेल लगाने से ये कम हो सकते हैं। आपकी स्किन पर नारियल तेल ब्लीच की भांति काम करता है और इसी वजह से इसके इस्तेमाल से सभी दाग धीरे-धीरे साफ होने लगते हैं।
- नारियल के तेल में 80 से 90 फीसदी तक सेचुरेटेड फैट पाया जाता है और यह चेहरे को हाइड्रेटेड रखने में सहायक होता है। नारियल तेल स्किन में मॉइश्चर को लॉक करने में सहायक होता है।
- जिनकी स्किन ऑइली होती है उन्हें हर एक मौके पर एक्ने की समस्या लगातार बनी रहती है। ऐसे में जो लोग अपनी स्किन पर नारियल तेल लगाते हैं तो इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल एलीमेंट्स एक्ने को जड़ से समाप्त करने में सहायक होता है।
- नारियल तेल के इस्तेमाल से स्किन की सूजन को कम किया जा सकता है। इस तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है और इसी वजह से चेहरे की सूजन समाप्त हो जाती है।
नोट- इस लेख को सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें।
आगे पढ़े: फ्रीजी बालों को फिर से बनाएं खूबसूरत और चमकीला, अपनाएं ये खास हेयर मास्क