Okra Water Benefits for Hair in Hindi: भिंडी का सेवन करने से सेहत स्वस्थ्य रहती है। लेकिन बहुत ही कम लोगों को यह पता होगा कि, भिंडी से बालों की काया पलट जाती है और बाल भी स्वस्थ्य हो जाते हैं। बालों स्वस्थ्य और घने बालों के लिए भिंडी को खाने की नहीं बल्कि इसके पानी को बालों में लगाने की जरूरत होती है। अगर आप नियमित तौर पर भिंडी के पानी को अपने बालों में लगाते हैं तो इससे कई प्रकार की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आज के इस लेख में हम आपको भिंडी के पानी से बालों में होने वाले सुधारों के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही हम आपको भिंडी के पानी के बनाने के तरीके को भी बताएंगे।
इस प्रकार से तैयार करें भिंडी का पानी
भिंडी का पानी बनाने के लिए सबसे पहले 8 से 10 भिंडियों को लें और इसे गोल शेप में सब्जियों की तरह काट लें। अब एक कड़ाही में थोड़ा सा पानी डालकर उसे गर्म करें और फिर उसमें कटी हुई भिंडी डाल दें। जब यह भिंडी अच्छी तरह से उबल जाए तो फिर इसे ठंड होने के लिए रख दें और बाद में मिक्सर की सहायता से पीस लें। इसके बाद इस पेस्ट को एक छन्नी की सहायता से छान लें। अब इस पेस्ट को एक पैन में डाल दें और गर्म होने के बाद एक चम्मच कॉर्नफ्लार को दो चम्मच पानी के साथ इसमें मिला दें और गाढ़ा होने तक पकाएं। इसके बाद इस मिश्रण में दो विटामिन ई के कैप्सूल और नारियल तेल डाल दें। अब आपके बालों के लिए भिंडी का पानी बनकर तैयार है।
भिंडी के पानी के फायदे(Bhindi Ke Pani Ke Fayde)
- रोजाना बालों में भिंडी के पानी को लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। ऐसा करने से बालों का झड़ना और टूटना पूरी तरह से बंद हो जाता है।
- भिंडी का पानी बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है और इससे बाल सॉफ्ट और सिल्की होते हैं।
- भिंडी के पानी से बाल चमकदार होते हैं और इसके साथ बालों में मजबूती आती है।
- भिंडी का पानी बालों में लगाने से सकैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़त है और इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
- रोजाना बालों में भिंडी का पानी लगाने से डैंड्रफ और खुजली से राहत मिलती है।
- अगर आपके बाल ऑइली हैं तो भिंडी का पानी लगाने से इससे भी राहत मिल सकती है।
नोट- किसी भी चीज के इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स की सलाह अवश्य लें। यह चीज किसी भी प्रकार के रोग का स्थायी उपचार नहीं है।
- इन तीन आसान और प्रभावशाली टिप्स से अपने बालो को मजबूत और घना बनाये
- अब भारत में हो सकेगा लाल भिंडी का उत्पादन, भारतीय वैज्ञानिकों को 23 साल की मेहनत का मिला फल