Budhwa Mangal Kab Hai: हिन्दू धर्म में मंगलवार के दिन भगवान बजरंगबली को समर्पित है। जो भी भक्त इस दिन भगवान बजरंगबली की सच्चे मन के साथ आराधना करता है तो उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है। इसके साथ ही हिन्दू पंचांग के तीसरे महीने ज्येष्ठ के सभी मंगलवार के दिन को भगवान हनुमान का प्रिय दिन माना गया है और इस दिन को बुढ़वा मंगल या फिर बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है।
पंचांग के अनुसार, 13 मई से ज्येष्ठ महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने में 4 बुढ़वा मंगल आने वाले हैं। आज के इस लेख में हम आपको चारों बुढ़वा मंगल, भगवान हनुमान की पूजन विधि के बारे में विस्तार से बताएंगे।
2025 में कब-कब है बुढ़वा मंगल | Budhwa Mangal Kab Hai
- ज्येष्ठ माह 2025 में बुढ़वा मंगल की तिथियाँ
- पहला बुढ़वा मंगल – मंगलवार, 13 मई 2025
- दूसरा बुढ़वा मंगल – मंगलवार, 20 मई 2025
- तीसरा बुढ़वा मंगल – मंगलवार, 27 मई 2025
- चौथा बुढ़वा मंगल – मंगलवार, 02 जून 2025
- पांचवां बुढ़वा मंगल – मंगलवार, 10 जून 2025
बुढ़वा मंगल की पूजन विधि | Budhwa Mangal Puja Vidhi 2025)
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ कपड़ों को धारण करें। इसके बाद मंदिर की सफाई करें और पूजन चौकी पर लाल या पीले वस्त्र को बिछाएं। अब इस चौकी में हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित करें और इनके समक्ष घी के दीपक जलाएं। अब हनुमान जी को फल, फूल, नैवैद्य, दीप, धूप और पान अर्पित करें। इसके बाद हनुमान जी को काला चना, गुड़ और बूंदी अर्पित करें। अब हनुमान चलीसा और मंत्रों का पाठ करें। सभी देवी देवताओं के साथ हनुमान जी की आरती उतारें।
बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
कारोबार और नौकरी में तरक्की के लिए बड़ा मंगल के दिन भगवान हनुमान के मंदिर जाएं। मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा से सिंदूर लेकर माता सीता के चरणों में लगाएं और ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी।
शनि के प्रभावों से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी की आराधना सच्चे मन से करें। बड़ा मंगल के दिन हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली के दर्शन करें और जरूरतमंदों को काले चने और बूंदी का प्रसाद वितरित करें। ऐसा करने से शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलती है।
गृह कलेश से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन भगवान हनुमान का दर्शन करें और केले का भोग लगाएं। इसके बाद बंदरों को भी केला खिलाएं ऐसा करने से भगवान हनुमान की कृपा मिलेगी।
- साल 2024 में किस दिन मनाई जाएगी शनि जयंती, जानिए पूजन से संबंधित सभी जानकारी
- एस्ट्रोलॉजर कैसे बनें? विस्तार से जानिए एस्ट्रोलॉजी से जुड़ी हुई सभी बातों के बारे में
बुढ़वा मंगल का धार्मिक महत्व(Budhwa Mangal Ka Mahatva)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ महीने के सभी मंगलवार का बहुत अधिक महत्व है। इस दिन भगवान हनुमान की पूजा अर्चना करने से शारीरिक और मानसिक शक्तियों में वृद्धि होती है। जिस भी इंसान के उपर भगवान हनुमान की कृपा होती है उसके सभी काम पूरे होते हैं और जीवन खुशहाल होता है।