iOS 18 – Apple Intelligence Features In Hindi: कुछ दिनों पहले ही मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी Apple ने साल के सबसे बड़े मेगा इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) को आयोजित किया था। इस मेगा इवेंट में कंपनी ने Ios 18 के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल को भी लॉन्च किया। कंपनी ने इस टूल को Apple इंटेलिजेंस नाम दिया है। Apple का यह तूल आई फोन, मैकबुक और आई पैड में सपोर्ट करेगा।
Apple इंटेलिजेंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही दूसरा नाम है और ऐसी प्रबल संभावनाएं हैं कि, यह आगामी समय में दुनिया का सबसे बेहतरीन आर्टिफ़िशियल टूल बनकर उभरे। इस टूल के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान Apple ने कहा कि, भले ही यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है, मगर इसके बावजूद यूजर्स की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
Apple इंटेलिजेंस को उपयोग करने के लिए चाहिए खास डिवाइस
वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) के दौरान Apple के अधिकारियों ने बताया कि, इस खास टूल का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास खास डिवाइस होनी चाहिए। ये टूल्स सभी यूजर्स को फ्री में मिलेंगे, हालांकि इसके लिए सभी डिवाइस अपडेटेड होने चाहिए और जिन यूजर्स के पास ये अपडेटेड डिवाइस नहीं है उन्हें नए डिवाइस खरीदने पड़ेंगे।
Apple इंटेलिजेंस को उपयोग करने के लिए खर्च करने पड़ सकते हैं लाखों रुपए
WWDC 2024 के दौरान Apple के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि, Apple इंटेलिजेंस को सभी यूजर्स अपडेटेड आई फोन, मैकबुक और आई पैड में इस्तेमाल कर पाएंगे। इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को नए डिवाइस खरीदने की जरूरत है। अपडेटेड मॉडल के आई फोन को खरीदने के लिए लाख रुपए से ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं, तो वहीं नए मैकबुक के लिए 80 हजार रुपए से अधिक खर्च करने की जरूरत है। जबकि एक अपडेटेड आई पैड करीब 60 से 70 हजार रुपए के बीच आएगा। Apple का यह खास टूल M सीरीज वाले प्रोसेसर की सभी डिवाइस में आसानी के साथ चलेगा।
- कंपनी का लोगो डिजाइन करते वक्त रखें इन चीजों का विशेष ध्यान, अन्यथा हो सकता है विशेष ध्यान
- अब व्हाट्सअप पर भेजे गए मैसेज को भी कर पाएंगे एडिट, यहाँ पर देखिये अपडेट की पूरी जानकारी
इन डिवाइस में स्मूदली चलेगा Apple इंटेलिजेंस (iOS 18 – Apple Intelligence Features)
- iPhone 15 Pro
- iPhone 15 Pro Max
- M1 चिपसेट या उससे बेहतर iPad Air
- M1 चिपसेट या उससे बेहतर iPad Pro
- M1 चिपसेट या उससे बेहतर MacBook Air
- M1 चिपसेट या उससे बेहतर MacBook Pro
- M1 चिपसेट या उससे बेहतर iMac
- M1 चिपसेट वाला Mac Mini
- M2 Ultra वाला Mac Pro