Pigmentation Hatane Ke Gharelu Upay: मौजूदा समय में बदलते हुए वातावरण और रहन-सहन के कारण चेहरों में झाइयों का पढ़ना एक आम बात हो गई है। चेहरे पर झाइयां पड़ जाने से चेहरा बदसूरत नजर आने लगता है और इससे बचने के लिए महिलाएं तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और मेडिसिन का इस्तेमाल करती हैं। इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स और मेडिसिन के इस्तेमाल से चेहरे पर अन्य समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।
अगर बदलते हुए वातावरण और बिगड़ी लाइफस्टाइल की वजह से आपके चेहरे में भी झाइयां हो गई हैं तो अब आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है आज हम आपको घरेलू नुस्खों से चेहरे पर मौजूद झाइयों को दूर करने की आसान विधि बताएंगे।
इन घरेलू नुस्खों से दूर होगी चेहरे पर मौजूद झाइयां(Pigmentation Hatane Ke Gharelu Upay)
1. तुलसी के पत्तों का करें इस्तेमाल
अगर आप भी झाइयों से परेशान हैं तो इसे आप तुलसी के पत्तों से दूर कर सकते हैं, इसके लिए आपको तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बना लेना है और फिर उस पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर उसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट के बाद धुल लें। ऐसा नियमित करने से झाइयां जल्द ही समाप्त हो जाएगी और आपके चेहरे का निखार बढ़ेगा।
2. कच्चे आलू के रस का करें प्रयोग
चेहरे पर मौजूद झाइयों को दूर करने में कच्चे आलू का रस भी बहुत सहायक है, अगर आप कच्चे आलू को अच्छी तरह से पीसकर उसके रस को नियमित रूप से लगाएं तो इससे आपके चेहरे पर मौजूद झाइयां जल्द ही दूर हो जाएंगी।
3. दही के इस्तेमाल से होंगी झाइयां दूर
चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों पर दही का इस्तेमाल करने से चेहरा बेदाग बनता है, दही के अंदर मौजूद पोषक तत्व चेहरे को ‘एक्सफोलिएट’ करते हैं। एक्सफोलिशन की वजह से चेहरे में निखार आता है, दही को लगाने के बाद 15 मिनट बाद इसे धुल लें ऐसा नियमित करने से चेहरे पर मौजूद झाइयां धीरे-धीरे साफ हो जाएंगी।
4. जीरे का पानी है रामबाण
जीरे का पानी त्वचा रोगों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है एक कटोरी पानी में दो चम्मच जीरा डालकर उबाल लें और जब यह गुनगुना हो जाए तो इसे स्किन पर अप्लाई करें और कुछ देर के बाद इसे सामान्य पानी से धो लें ऐसा करने से चेहरे पर मौजूद झाइयां धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगे।
- नेल एक्सटेंशन के होते हैं इतने सारे साइड इफेक्ट्स, इन बातों का रखें खास ध्यान
- विटामिन-ई कैप्सूल यूं तो होते हैं बेहद फायदेमंद, पर जरा सी चूक हो सकती है घातक भी
5. चंदन पाउडर का फेस पैक लगाएं
त्वचा को भी दाग और चमकदार बनाने के लिए आप चंदन पाउडर के फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं चंदन पाउडर के फेस पैक को इस्तेमाल करने के लिए इसमें गुलाबजल मिलाएं और चेहरे पर अप्लाई करें और फिर बाद में साफ पानी से चेहरे को धुल लें।