India’s 3 Rolls Royce Cullinan Black Badge Owners: रोल्स रॉयल्स दुनिया की उन कुछ चुनिंदा कारों में शामिल है जो बड़ी ही आसानी के साथ पूरी दुनिया को सम्मोहित कर लेती है। हालांकि हमारे देश में कुछ चुनिंदा हस्तियों के पास ही रोल्स रॉयल्स की कार है। रोल्स रॉयल्स की Cullinan black badge special edition में भी कुछ ऐसी ही खूबियां है जिसके वजह से लोग इसके ओर बड़ी ही आसानी के साथ आकर्षित हो रहे हैं। रोल्स रॉयल्स की यह कार सिर्फ तीन भारतीय लोगों के पास है, आज के इसी लेख में हम आपको उन्ही तीन लोगों के बारे में बताएँगे।
इन तीन बड़ी हस्तियों के पास है Rolls Royce Cullinan Black Badge Special Edition
नसीर खान
हैदराबाद के प्रतिष्ठित व्यापारी नसीर खान को मंहगी कारों का शौक है। नसीर खान की गिनती उन चुनिंदा लोगों में शामिल है जिनके पास रोल्स रॉयल्स Cullinan black badge special edition है। हमारे देश में इस प्रीमियम क्लास कार की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। नसीर खान के पास इस कार के अलावा भी बहुत सी लग्जरी कारें हैं।
शाहरुख़ खान
देश में रोल्स रॉयल्स के कारों की बात हो और उसमें बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की बात न हो तो बात कुछ अधूरी सी लगती है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पठान फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख़ खान ने खुद को रोल्स रॉयल्स Cullinan black badge special edition गिफ्ट की है। कलिनन के अलावा शाहरुख़ खान के पास और भी रोल्स रॉयल्स की लग्जरी कारें हैं।
मुकेश अंबानी
इस लिस्ट में आखिरी नाम देश के सबसे सफल उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी का नाम है। जब भी बात विदेशी कारों के शौक की होती है तो उसमें मुकेश अंबानी का नाम सबसे ऊपर आता है। मुकेश अंबानी भी रोल्स रॉयल्स Cullinan black badge special edition कार का मालिकाना हक़ अपने पास रखते हैं। मुकेश अंबानी के पास रोल्स रॉयल्स की अन्य लग्जरी कारें भी मौजूद हैं।
- मारुती लॉन्च करने जा रही है अपनी नई एसयूवी, टाटा नेक्सॉन और सॉनेट से होगी कड़ी टक्कर।
- टाटा ने लॉन्च किया नेक्सॉन का इलेक्ट्रॉनिक वेरिएंट, जानिए इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स के बारे में।
जानते हैं Rolls Royce Cullinan Black Badge Special Edition के बारे में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Rolls Royce Cullinan Black Badge एक स्पेशल एडिशन प्रीमियम क्लास एसयूवी है। इस कार में 6.75 लीटर का ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 591 BHP का पीएस और 900 NM का तर्क जनरेट करता है।