Mercedes-AMG GT 63 S E Performance Launched In India: लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सडीज (Mercedes) ने भारतीय बाज़ार में अपनी Mercedes-AMG GT 63 S E Performance लॉन्च कर दी है। मर्सडीज (Mercedes) की यह कार अब तक की सबसे अधिक पावरफुल प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल भी बन गयी है। Mercedes-AMG GT 63 S E Performance में ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है और इसके इंटीरियर में भी बहुत अच्छा काम किया गया है। आइये जानते हैं इस कार की सभी खूबियों के बारे में।
Mercedes-AMG GT 63 S E Performance का लुक
इस खूबसूरत कार के लुक्स की बात करें तो कार में स्टैंडर्ड के तौर पर बहुत से बदलाव किये गए हैं। इस कार में फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील्स, और रियर में बम्पर पर एक चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।
Mercedes-AMG GT 63 S E Performance का इंजन
पावर के लिहाज से Mercedes-AMG GT 63 S E Performance में 639bhp पावर पैदा करने वाला, ट्विन टर्बोचार्ज्ड 4.0 लीटर v8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस यूनिट को रियर में एक्सेल माउंटेड 204bhp देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जिससे कुल मिलाकर यह गाडी 843bhp का पावर आउटपुट और 1,470Nm का तर्क जेनरेट करती है। कार निर्माता कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि उनकी इस हाइब्रिड कार की टॉप स्पीड करीब 316 किमी प्रति घंटे होगी और यह करीब 2.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ सकती है।
Mercedes-AMG GT 63 S E Performance का इंटीरियर
Mercedes की नई AMG सेडान पावरफुल इंजन के साथ साथ शानदार फीचर्स से भी लैस है, इस कार की केबिन में 12.4 इंच के 2 बड़े स्क्रीन भी लगाए गए हैं। जो कि इंफोटेमेंट डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करते हैं। Mercedes कंपनी, इस कार के इंटीरियर में एक्सक्लूसिव स्पोर्ट्स सीट्स और स्पोर्ट्स डिजाइन एलिमेंट दे रही है।
- Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक की इतनी है कीमत! कस्टमर ने ट्वीट कर बताई
- कार फाइनेंस प्लान: 70 हजार में ले सकते हैं 18 kmpl माइलेज वाली होंडा अमेज़, ये हैं तरीका
Mercedes-AMG GT 63 S E Performance के ड्राइव मोड्स
ड्राइविंग कम्फर्ट्स को बढ़ाने के लिए Mercedes-AMG GT 63 S E Performance में चार ड्राइविंग मोड- रेस, इलेक्ट्रिक, स्लिपरी और कम्फर्ट दिए गए हैं, इसके अलावा भी कार में डायनामिक कंट्रोलर दिया गया है जिसकी मदद से कार के कई एलिमेंट्स को अपने पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं