MG Comet EV launch on April 19: MG मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV को जनवरी 2020 में लॉन्च किया था। इसके ठीक ढाई साल बाद कंपनी एक बार फिर से अपनी एक स्पेशल इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में दिख रही है। इस खास प्रकार की ऑल इलेक्ट्रिक कार का नाम है MG Comet EV और इसे कंपनी ने छोटे सेगमेंट के तौर पर बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है। भारतीय बाजार में MG Comet EV 19 अप्रैल 2023 को लॉन्च होगी और कंपनी ने इससे सम्बंधित सभी तैयारी कर ली है। आज के इस लेख में हम आपको MG Comet EV के बारे में सभी जानकारी विस्तार से देंगे।
MG Comet EV की डिजाइन और विशेषताएं
भारतीय बाजार में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में MG Comet EV एक अलग डिजाइन के साथ बाजार में उतरेगी और इस शानदार कार में तीन दरवाजे होंगे। MG Comet EV की लंबाई करीब 2,974 मिमी, ऊंचाई 1,631 मिमी, चौड़ाई 1,505 मिमी और 2010 मिमी का व्हील बेस होगा। इस कार में 10.25 इंच के दो स्क्रीन डिस्प्ले, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और भी बहुत कुछ फीचर मिलेगा।
MG Comet EV की बैटरी और परफॉर्मेंस
MG Comet EV में 20 kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक मिलने की संभावना है जिसे एक बार बार चार्ज करने से आप लगभग 250 किलोमीटर तक गाड़ी चला सकते हैं। कार की बैटरी रियर एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के द्वारा संचालित होगी जो 45 BHp का टॉर्क उत्पन्न करेगी। इसकी बैटरी को 0 से 100 तक चार्ज करने के लिए आपको 8.5 घंटे लगेंगे। इसे केवल एसी चार्जिंग से ही चार्ज किया जा सकता है।
- पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ मर्सडीज ने लॉन्च की नई हाइब्रिड कार, आइये जानते हैं इस कार के बारे में।
- Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक की इतनी है कीमत! कस्टमर ने ट्वीट कर बताई
MG Comet EV की कीमत(MG Comet EV Price)
MG Comet EV की कीमत की कोई स्पष्ट जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की अनुमानित कीमत 10 लाख रूपये से नीचे होगी।
यह कार सीधे तौर पर TATA Tiago EV और CITROEN eC3 को कड़ी टक्कर दे सकती है