New Tata Punch Micro SUV Launched Date Price: अल्फा-एआरसी पर तैयार की गई टाटा मोटर्स की पहली एसयूवी टाटा पंच के नाम आए बाजार में उतरने वाली है। जी हां, यह वही एसयूवी है, जिसका परीक्षण टाटा मोटर्स की तरफ से बीते काफी वक्त से भारत मे किया जा रहा था। दो रंगों वाली पेन्ट स्कीम के साथ टाटा पंच को रूफ रेल्स और स्पोर्टी डुअल-टोन अलॉय व्हील्स में पेश किया जा रहा है। इसके मूल रंग की बात करें तो यह नीली है और छत इसकी उजले रंग की, जबकि पिलर्स काले रंग के हैं।
ऐसी दिखेगी टाटा पंच
ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी की इंपैक्ट 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज पर तैयार हुई नई माइक्रो SUV पहली बार पेश की गई थी। ब्लैक पैनल पर टाटा का लोगो देखने को मिल रहा है। इसमें तीन ट्राय-ऐरो पेटर्न देखने को मिल रहे हैं, जिसके अगल-बगल एलईडी डीआरएल भी देखने को मिले हैं।
- लाजवाब होगा वॉक्सवैगन टाइगुन कॉन्पैक्ट SUV, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
- विश्व की सबसे महंगी ‘वैनेटी वैन’ का इस्तेमाल करते हैं ये भारतीय सितारे, क़ीमत जान फाख्ता हो जाएंगे होश
लांच होने का वक्त(New Tata Punch Micro SUV Launched Date Price)
बताया जा रहा है कि आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान टाटा पंच को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। इस सीजन में गाड़ी खरीदने वालों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि टाटा पंच टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी बनने जा रही है।
- लॉन्च का समय (अनुमानित) Nov 2021
- अनुमानित कीमत₹ 5 – 8 लाख
इनसे होगी टक्कर
माना जा रहा है कि रेनॉ क्विड और मारुति सुज़ुकी इग्निस से भारतीय बाजार में टाटा पंच की टक्कर हो सकती है। संभावना ऐसी भी है कि कार के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल के रूप में कंपनी दे सकती है। साथ ही इसमें एएमटी गियरबॉक्स विकल्प के रूप में मौजूद हो सकता है। इसके आउटलुक की बात करें तो यह बहुत हद तक बेबी सफारी से मिलती-जुलती है। इसकी विस्तृत टेक्निकल जानकारी सामने आने का फिलहाल इंतजार है।