Tata Nexon EV Max Dark launched Price In Hindi: TATA Motars ने अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मौजूद नेक्सॉन इवी मैक्स (Nexon EV Max Dark Edition) का डार्क एडिशन लॉन्च कर दिया है। टाटा ने अपने इस खास सेगमेंट के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए हैं। TATA Motars ने अपने इस ख़ास सेगमेंट को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है पहला वेरियंट XZ+ LUX और दूसरा वेरिएंट XZ+ LUX 7.2 Kwh है। आज के इस लेख में हम आपको नेक्सॉन ईवी मैक्स (Nexon EV Max Dark Edition) से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से देंगे।
Tata Nexon EV Max Dark Edition की कीमत
Tata Nexon EV Max XZ+ LUX की एक्स शो रूम कीमत 19.04 लाख रुपए है और Tata Nexon EV Max XZ+ LUX 7.2 Kwh की कीमत 19.54 लाख रुपए होगी।
Tata Nexon EV Max Dark Edition के फीचर्स
नई Tata Nexon EV Max Dark Edition के फीचर्स को अपडेट करते हुए कंपनी ने इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो इस लाइनअप में पहली बार दिया गया है। इस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एक रियर व्यू कैमरा और 6 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।
Tata Nexon EV Max Dark Edition का एक्सटीरियर और इंटीरियर
ईवी डार्क एडिशन टाटा के पोर्टफोलियो में चारकोल ग्रे अलॉय व्हील्स, साटन ब्लैक ह्यूमैनिटी लाइन, ट्राई एरो डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, ट्राई एरो सिग्नेचर एलईडी लैम्प, शार्क फिन एंटीना और अन्य वाहनों की तरह ही रूफ रेल्स आउटर थीम को फॉलो करेगा। बात करें इंटीरियर की तो ईवी डार्क एडिशन में इंटीरियर की तौर पर एक डार्क थीम वाला इंटीरियर पैक, ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब, सिग्नेचर ट्राई एरो पैटर्न के साथ ग्लासी पियानो ब्लैक डैशबोर्ड, ट्राई एरो वेध के साथ डार्क थीम वाले लेदरेट डोर ट्रिम्स, ट्राई एरो वेध के साथ डार्क थीम वाले लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, और ईवी ब्लू हाइलाइट स्टिचेस और ईवी ब्लू स्टिचेस के साथ लेदरेट रैपिड स्टीयरिंग व्हील्स को दिया गया है।
- 19 अप्रैल को MG भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है नई इलेक्ट्रिक कार, आइये जानते हैं इस कार के फीचर के बारे में।
- पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ मर्सडीज ने लॉन्च की नई हाइब्रिड कार, आइये जानते हैं इस कार के बारे में।
Tata Nexon EV Max Dark Edition में इन अतिरिक्त फीचर्स को जोड़ा गया है
टाटा मोटर्स ने ईवी मैक्स डार्क एडिशन में ऑटो होल्ड के साथ साथ एक इलेक्ट्रिक पार्क ब्रेक, वेन्टीलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, ऑटो डिमिंग IRVM, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हैंडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर, पूरी तरह से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोलिंग यूनिट, स्मार्ट कूल्ड ग्लोव बॉक्स रियर एसी वेंट्स शामिल है। टाटा मोटर्स ने ईवी मैक्स डार्क एडिशन में स्टार्ट स्टॉप के लिए पुश बटन, स्टीयरिंग माउस कंट्रोल और 7.0 इंच टीएफटी डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए गए हैं।